
देहरादून/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक कई नीतिगत निर्णयों के लिहाज़ से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व नीतियों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
बैठक की शुरुआत में आगामी विधानसभा सत्र के लिए विभिन्न विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन और रिपोर्टों को स्वीकृति दिए जाने की संभावना है। प्रत्येक विभाग द्वारा वर्षभर की गई गतिविधियों, योजनाओं की प्रगति और व्यय का विवरण विधानसभा में प्रस्तुत किया जाना होता है, जिसके लिए कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी आवश्यक होती है।
इसके अतिरिक्त, बैठक में ऊर्जा, परिवहन व पर्यावरण विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। ऊर्जा विभाग की भूतापीय ऊर्जा नीति, ग्रीन हाइड्रोजन नीति तथा इलेक्ट्रिक वाहन नीति को बैठक में पेश किए जाने की संभावना है। इन प्रस्तावों को राज्य में सतत विकास और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कैबिनेट बैठक से जुड़े निर्णयों को लेकर जनता और विभिन्न विभागों की निगाहें आज होने वाली इस अहम बैठक पर टिकी हुई हैं। यदि ये नीतियां मंज़ूर होती हैं, तो उत्तराखंड को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ सकता है।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए