यूपी/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत नागरिकता देना शुरू कर दिया है, जबकि विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कानून के बारे में झूठ फैलाकर देश में दंगे कराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दो दल हैं लेकिन उनकी एक ही दुकान है जहां वे तुष्टीकरण, झूठ, परिवारवाद और भ्रष्टाचार बेचते हैं।
शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका
यहां लालगंज इलाके में एक लोकसभा चुनाव रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”शरणार्थियों को सीएए के तहत नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है। ये वो लोग हैं जो लंबे समय से शरणार्थी के तौर पर देश में रह रहे हैं और हिंसा के शिकार थे।” देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया गया।” मोदी ने कांग्रेस पर इन शरणार्थियों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, “कांग्रेस और सपा ने सीएए के नाम पर झूठ फैलाने की कोशिश की। उन्होंने उत्तर प्रदेश और पूरे देश को दंगों की ओर धकेलने की कोशिश की।”
INDI गठबंधन को आड़े हाथों लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज तक ये INDI गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो CAA लाया है, वह जब मोदी जाएगा तब CAA भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA को खत्म कर सके। यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ा कर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है।”
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर