आगरा/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लगातार जारी सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूली छात्रों को राहत दी है। जिलाधिकारी के नए आदेश के तहत कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और अन्य सभी बोर्ड से संचालित विद्यालय 11 जनवरी को फिर से खुलेंगे। इससे पहले स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे।
कोहरे और ठंड का कहर जारी
नए साल की शुरुआत के साथ ही आगरा में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। गुरुवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक शहर घने कोहरे की चपेट में रहा। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। हालांकि दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन सर्द हवाओं और गलन के कारण ठंड का असर बरकरार रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में कोहरा और अधिक घना हो सकता है। हालांकि तापमान में फिलहाल बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। बृहस्पतिवार को भी शहर में शीतदिवस जैसी स्थिति बनी रही, जहां सूरज की किरणें भी ठंड को कम करने में नाकाम रहीं। ठंडी हवाओं और गलन ने लोगों को दिनभर परेशान किया।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान केंद्र का कहना है कि शुक्रवार को हल्की राहत मिलने की संभावना है, लेकिन शनिवार से एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने छात्रों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों का अवकाश बढ़ाने का फैसला लिया है।
प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया