बिंदापुर/द्वारका/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला के अंतर्गत बिंदापुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान वाहन चैकिंग में अवैध शराब से जुड़े एक अंतर-राज्यीय आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 2400 क्वार्टर अवैध शराब व टाटा टियागो कार बरामद की है। आरोपी हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था।
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों के तहत पुलिस ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है और अवैध शराब की सप्लाई को रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह पर नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। इस बीच बिंदापुर थाना पुलिस के सिपाही मनीष और अंकित की एक टीम जब गश्त पर थी और वाहनों की जांच कर रही थी तभी उनकी नजर ग्रे रंग की एक टाटा टियागो कार पर पड़ी। संदेह होने पर उन्होने कार चालक को रूकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन जाम की वजह से वह भाग नही सका और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में सोबीर सिंह पुत्र सतपाल सिंह सही जवाब नही दे पाया तो पुलिस ने जब वाहन की चैकिंग की तो उसमें शराब के 48 कार्टन बरामद हुए। पुलिस ने इसके बाद सोबीर पुत्र सतपाल चौधरी निवासी सी-2/150, पॉकेट-सी-2, डीडीए मार्केट के पास, सेक्टर-16 रोहिणी, दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही टाटा टियागो कार जोकि किसी रामनिवास अग्निहोत्री निवासी बजरिया, सहजानपुर यूपी के नाम से पास थी को जब्त कर लिया। जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया की आरोपी के खिलाफ पहले कोई मामला नही है।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
अब जिम में नहीं होंगे पुरुष ट्रेनर, टेलर भी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?