
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन उत्तर प्रदेश और अन्य हिंदी भाषी राज्यों में भी काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने हिंदी डब फिल्मों से अपनी पहचान बनाई और 2021 में आई फिल्म “पुष्पा: द राइज” के साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। अब उनकी फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” ने हिंदी ऑडियंस में अपनी बादशाहत साबित कर दी है। इस फिल्म ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ते हुए अद्वितीय कमाई की है।
फिल्म की पहले दिन की कमाई
अल्लू अर्जुन की फिल्म को हिंदी में जिस तरह की एडवांस बुकिंग मिली थी, उससे यह अनुमान लगाना आसान था कि यह फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली होगी। लेकिन हिंदी दर्शकों से मिली प्यार और समर्थन ने “पुष्पा 2” को एक ऐतिहासिक फिल्म बना दिया। फिल्म के रिलीज होते ही सारे कमाई रिकॉर्ड टूट गए। गुरुवार को फिल्म ने पहले दिन 68 करोड़ रुपये की कमाई की, जो एक नया कीर्तिमान स्थापित करता है।
कमाई के मामले में निकली आगे
हिंदी फिल्मों में अब तक पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई शाहरुख खान की फिल्म “जवान” ने की थी, जिसने पहले दिन 65.5 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन “पुष्पा 2” ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके अलावा, प्रभास की “बाहुबली 2” ने 2017 में पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और 2022 में आई “KGF 2” ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह स्पष्ट है कि अल्लू अर्जुन हिंदी फिल्मों के स्टार बन गए हैं और उनकी फिल्म “पुष्पा 2” ने यह साबित कर दिया है कि वह अब हिंदी सिनेमा के भी सबसे बड़े सितारों में शुमार हैं। यह देखना अब दिलचस्प होगा कि “पुष्पा 2” और कौन-कौन से हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होती है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ