
नई दिल्ली/अनिशा चौहान/ – दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे। उनको गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नियमित जमानत दी थी जिसके खिलाफ ईडी शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची थी। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल अभी 2 से 3 दिन तक जेल में ही रहेंगे।
दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि हम 2/3दिन के लिए आदेश सुरक्षित रख रहे हैं। आदेश को सुनाए जाने तक ट्रायल कोर्ट के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाई जाती है।
निचली अदालत से मिली थी राहत
गौरतलब है कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा राहत दी थी। कोर्ट ने केजरीवाल ने मनी लॉड्रिंग मामले जमानत दे दी थी। उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि पर ये राहत दी गई। वहीं, ईडी ने जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का समय मांगा था। बता दें कि केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोर्ट में पेश हुए थे।
संजय सिंह ने उठाए सवाल
दूसरी तरफ, AAP के सांसद संजय सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए, अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नही आया आदेश की कॉपी भी नही मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई? क्या हो रहा है इस देश में? न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?’
ईडी ने बनाया था आरोपी
आपको बता दें कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया हुआ था। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी। वहीं, प्रचार खत्म होने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद बीते दिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
More Stories
पुणे की रेव पार्टी में छापा: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद शामिल, सात गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 24 घंटे में मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
सिर्फ़ माँ के नाम पर ही एक पेड़ नहीं बल्कि युवाओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाएं – नीलम कृष्ण पहलवान
प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के दायरे में कटौती, अब इन बीमारियों का नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
सपा मंच पर मचा बवाल: कुर्सी को लेकर गुटों में भिड़ंत, हाथापाई तक पहुंचा मामला
मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की मौत; सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान