
नई दिल्ली/अनिशा चौहान/ – दिल्ली में पानी की कमी को लेकर जल मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई हैं।अनशन की वजह से देर रात लगभग तीन बजे आतिशी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उनको आनन फानन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया। उनका ब्लड शुगर काफी ज्यादा डाउन हो गया था।
फिलहाल आतिशी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बता दें, पिछले चार दिन से आतिशी भूख हड़ताल पर हैं। उनका दावा है कि हरियाणा, दिल्ली के हिस्से का पानी रोक रहा है। जल मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर उनको देखने के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे और गोपाल राय भी अस्पताल पहुंचे।
आम आदमी पार्टी ने दी जानकारी
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे 36 तक गिर गया, जिसके बाद LNJP अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। उन्होंने पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खाया था। वो हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।
दिल्ली को पानी मिलने तक जारी रहेगा अनशन
गौरतलब है कि आतिशी ने सोमवार को कहा था कि अनिश्चितकालीन अनशन का चौथा दिन है। दिल्ली में पानी की भारी कमी है। हरियाणा ने पानी की सप्लाई कम कर दी है। मेरा बीपी और शुगर लो हो रहा है। मेरा वजन भी कम हो रहा है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली को पानी मिलने कर उनका अनशन जारी रहेगा।
टीएमसी ने दिया समर्थन
दूसरी तरफ, आतिशी के समर्थन में टीएमसी सांसदों के डेलिगेशन ने पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। सभी ने आतिशी के संघर्ष की सराहना की और संसद में दिल्ली की एकजुटता से आवाज उठाने का वचन लिया।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए