
उत्तर प्रदेश/सिमरन मोरया/- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक धार्मिक आयोजन के तहत 12 लोगों ने इस्लाम छोड़कर पुनः हिंदू धर्म में वापसी की। यह कार्यक्रम विश्व हिंदू रक्षा परिषद के तत्वावधान में गोमती नगर के शिव भोला मंदिर में आयोजित किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन और शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें सभी 12 लोगों को त्रिपुंड लगाया गया और भगवा वस्त्र पहनाए गए।
इस्लाम छोड़ दोबारा हिंदू धर्म अपनाया
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अनुसार, इन 12 लोगों को विभिन्न कारणों से इस्लाम में परिवर्तित किया गया था। कुछ को प्रलोभन जैसे पैसे और नौकरी का लालच दिया गया, जबकि कुछ के साथ कथित तौर पर दबाव या ब्लैकमेल की गई। इनमें से कुछ लोग लव जिहाद के शिकार भी बताए गए हैं। परिषद का कहना है कि ये लोग अपनी इच्छा से अपने मूल धर्म में वापस लौटना चाहते थे। इसलिए इस आयोजन का हिस्सा बने।
गोमती नगर के शिव भोला मंदिर में सुबह 9:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में वैदिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चार के साथ हवन और पूजन का आयोजन किया। सभी 12 लोगों को त्रिपुंड (माथे पर चंदन से बनी तीन रेखाएं) लगाया गया और भगवा वस्त्र प्रदान किए गए। जो हिंदू धर्म में पवित्रता और सनातन संस्कृति का प्रतीक माने जाते हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी भी रही ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
More Stories
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर तंज-‘वो गोलियों से भुनते रहे, हम बिरयानी खिलाने चले”
राज्यसभा में जयशंकर का विपक्ष पर तीखा हमला – ‘वो कान खोलकर सुन लें’
एयर इंडिया में सुरक्षा की बड़ी चूक: डीजीसीए के ऑडिट में 100 खामियां, 7 गंभीर स्तर की
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
ऑपरेशन सिंदूर: संसद में पीएम मोदी का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी
’असम और बंगाल की तेजी से बदलती आबादी टाइम बम की तरह’-राज्यपाल आर एन रवि