
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राजधानी के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाना अनिवार्य करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। याची ने इस संबंध में केंद्र व दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। यह याचिका अनन्या कुमार ने अधिवक्ता विनय कुमार के माध्यम से दायर की है। याची ने कहा कि राजधानी के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी लोगों ने अपनी बहुमूल्य जान गंवाई है।
याचिका में कहा गया है कि देश के हर जिले के अस्पताल में 551 मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने का केंद्र सरकार का फैसला देश के अस्पतालों और आबादी की संख्या के आधार पर पर्याप्त नहीं है। याचिका में कहा गया है कि भारत के पास मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक है लेकिन यह मुद्दा उसके परिवहन से संबंधित है और अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है।
याची ने कहा ऑक्सीजन एक ज्वलनशील गैस है और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह संग्रहीत और क्रायोजेनिक सिलेंडरों में ले जाई जाती है, लेकिन भारत में पर्याप्त क्रायोज सिलिंडर नहीं है। मुख्य मुद्दा यह है कि ऑक्सीजन एक ज्वलनशील सामग्री है और इसे नियमित रूप से नहीं ले जाया जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि हर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा तो यह सभी समस्याओं का स्थायी समाधान बन सकता है, इसके अलावा लोगों को भी जान से हाथ नहीं धोना पड़ेगा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा