
धनेश प्रभाकर/ रेवाड़ी/ नजफगढ़ मैट्रो न्यूज /- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 के तहत आगामी 6 दिसंबर से तीन दिवसीय जिलास्तरीय गीता महोत्सव स्थानीय बाल भवन में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने यहां इस विषय पर अधिकारियों की बैठक लेते हुए इन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विशेष पहल पर श्रीमद्भागवत गीता के संदेश को जन-जन तक पहुचाने के लिए प्रतिवर्ष गीता महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। सब लोग इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाए। इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का रचनात्मक सहयोग लिया जाएगा। इस महोत्सव में संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन यज्ञ के साथ शुरूआत होगी और संगोष्ठी में शिक्षक वर्ग भाग लेगा। दूसरे दिन प्रशासनिक एवं पुलिस विभागों के लिए संगोष्ठी होगी। तीनों दिन सुबह 10 से सांय 6 बजे तक विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राज्य के ख्याति प्राप्त कलाकार और स्कूली विद्यार्थी गीता आधारित अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां देंगे। समापन अवसर पर अष्टादश श्लोकी गीता के श्लोकोच्चारण के साथ नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
More Stories
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
हरियाणा का बिना खर्ची-पर्ची सरकारी नौकरी देने का अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड : प्रधानमंत्री’
बालोर गांव के पास अवैध पीवीसी मार्केट में एकबार फिर लगी भीषण आग
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार
गन कल्चर पर लाएंगे कानून- नायब सिंह सैनी, OSD गजेंद्र फोगाट का ऑफिस कराया खाली