बहादुरगढ़/प्रदीप यादव/- हरियाणा राज्य परिवहन बस सेवा ने बहादुरगढ़वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। हरियाणा राज्य परिवहन सेवा ने बहादुरगढ़ से राजस्थान स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी के लिए सीधी बस सेवा की शुरूआत कर दी है। यह बस रोजाना सुबह 7 बजे बहादुरगढ़ बस स्टैंड से खाटूश्याम जी जाएगी। बहादुरगढ़ के श्याम बाबा के भक्तों ने इस बस सेवा को लेकर काफी खुशी है और प्रशासन का आभार जताया है।
शहीद भक्त सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि उनकी संस्था ने बहादुरगढ़ व आसपास के खाटूश्याम जी के भक्तों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन से इस बस सेवा की मांग की थी जिसे अब प्रशासन ने पूरा कर दिया है। उन्होने बताया कि बहादुरगढ़ से वाया गुरूग्राम होते हुए बस श्रीखाटूश्यामजी जायेगी जिसका किराया मात्र 315 रूपये होगा।
बस रूट इस प्रकार हैः-
बहादुरगढ़ गुरुग्राम श्रीखाटूश्यामजी
वायाः नजफगढ़, इफको-चौक, रेवाड़ी, नारनौल, निजामपुर, सलोढ़रा-बॉर्डर, पाटन, नीमकाथाना, खंडेला, पलसाना होते हुए श्रीखाटूश्याम जी पंहुचेगी।
समय सारिणीः-
बहादुगढ़ नए बस स्टैंड से सुबह 7ः00 बजे
गुरुग्राम बस स्टैंड से सुबह 9ः00 बजे
इफको चौक से सुबह 9ः20 बजे
रेवाड़ी से सुबह 10ः40 बजे
नारनौल से दोपहर 12ः10 बजे
वापसी मार्ग
खाटूश्यामजी से दिल्ली सुबह 07ः00 बजे
नारनौल से सुबह 10ः00 बजे
रेवाड़ी से सुबह 11ः30 बजे
गुरुग्राम से बहादुरगढ़ शाम 5ः00 बजे
More Stories
कौन हैं उमर नजीर? जिन्होंने रणजी में रोहित शर्मा को 3 रन पर किया आउट
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से घबरा रही गर्भवती महिलाएं, समय से पहले क्यों करवाना चाहती है डिलीवरी?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी