

सोमवार की देर रात दो युवकों की लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज के शिवकुटी थानाक्षेत्र में अपट्रान चैराहे के पास इस घटना को अंजाम दिया गया दीपावली की रात दावत के दौरान किसी बात पर कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और खूनखराबा मच गया।
पुलिस ने इस मामले में मारे गए एक युवक के मामा को हिरासत में लिया है। घटना के पीछे जमीन संबंधी पुराने विवाद को भी पुलिस खंगालने में जुट गई है। हत्या की वारदात रात 10 बजे के करीब अपट्रान चैराहे के पास हुई। बताते हैं कि दीपावली पर्व की खुशी में नयागांव निवासी आनंद ने दावत दी थी। रात को जुए की फड़ भी बैठी थी।
इसी दौरान आनंद और उसके रिश्तेदार नन्हे के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस के मुताबिक बात बढ़ने पर आनंद ने अपने रिश्तेदार को दौड़ा लिया। वह शोर मचाते हुए पास में ही अपने दोस्तों के घर की तरफ भागा। वहां से अपने दोस्तों के साथ लाठी, डंडा व रॉड लेकर वह आया और उसने आनंद व उसके दोस्त जुनैद उर्फ दोसा निवासी मेहंदौरी सिलखाना पर हमला बोल दिया। दोनों युवकों को घेर कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के मुताबिक आनंद की मां अपने मायके में रहती थी। वहां उसे जमीन का एक टुकड़ा मिला था। जमीन को लेकर आनंद व उसके मामा के बीच पुराना विवाद होने की भी पुलिस को जानकारी मिली है।
More Stories
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने पूछा सीएम योगी से सवाल,
दरिंदे को सजा-ए-मौतः ऐसे अपराधी को जीवित रखना बच्चों के लिए खतरा, फैसला सुनाने के बाद जज ने की टिप्पणी
उमेश पाल हत्याकांड का एक और आरोपी एनकाउंटर में ढेर
उत्तर प्रदेश सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित
20 मार्च से फिर दिल्ली में आंदोलन करेंगे किसान- राकेश टिकैत
लखनऊ में पीएम मोदी ने किया यूपी जीआईएस 2023 का उद्घाटन, यूपी को मिला 29 लाख का एमओयू