नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- ,दिल्ली टेबल टेनिस एसोसिएशन कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट द्वारा 19 से 22 जुलाई तक स्वरूप नगर मैं स्थित संत सुजान सिंह स्कूल में नीलगिरी पिंग पोंग दिल्ली स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रवक्ता दिनेश डागर ने बताया कि 4 दिन तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न श्रेणियों ( 7,9,11,13,15,17,19 वर्ष एवं वरिष्ठ ) मैं करीब 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन परम श्रद्धेय श्री अजय भाई जी द्वारा किया गया। इस 4 दिन चलने वाली प्रतिस्पर्धा में सभी खिलाड़ी एवं खेल प्रशिक्षकों व अभिभावकों में भरपूर उत्साह था और जिस तरह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया उससे हर कोई प्रभावित था। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष दिल्ली ओलंपिक संघ थे। समारोह में अन्य सम्मानित अतिथि श्री एमपी सिंह, सचिव राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ और श्री मंजीत सिंह दुआ जी, अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता एवं तीन बार राष्ट्रीय चैंपियन व श्री राजीव दुग्गल सचिव दिल्ली स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं उपाध्यक्ष टीटीएफआई और दिल्ली स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी श्री संदीप गुप्ता श्री जिनेंद्र जैन श्रीमती श्वेता जैन और श्री दिनेश डागर भी शामिल थे। श्री अभिषेक मेनी सचिव डीटीटीए सेंट्रल एवं उपाध्यक्ष दिल्ली स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट के अन्य पदाधिकारी श्री मोहित बोहरा( उपाध्यक्ष) व श्री सचिन गुप्ता ( कोषाध्यक्ष) और श्री ए एस कलेयर ( अध्यक्ष तकनीकी समिति ) ने विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
अंत में मुख्य अतिथि श्री संजीव शर्मा जी ने सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रेरक शब्द कहे व भविष्य के लिए शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद दिया।
More Stories
बुलडोजर मामले में केंद्र सरकार को मायवती ने दी सलाह, कहा- एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए
दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बादल, इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट
कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा’, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के फिर बिगड़े बोल
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर हो रहे है चुनाव, पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़
पहले कांग्रेस भवन जाकर की वोट देने की अपील, फिर जमकर बरसे अनिल विज
नाइजीरिया ने भारतीय तकनीक पर जताया भरोसा, भारत से खरीदे 4 ‘प्रचंड’ हेलिकॉप्टर!