
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 210 पव्वे अवैध शराब के बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी की अरटिगा कार भी जब्त कर ली है।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी सन्नी पुत्र मूलचंद निवासी दीपक विहार, मकसूदाबाद कालोनी नजफगढ़ को अवैध शराब के 201 पव्वों के साथ नजफगढ़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसएचओ सुनील कुमार मित्तल व एसीपी जोगेन्द्र जून की देखरेख में पुलिस टीमे क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण बनाये रखने में पूरी नजर रखें हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह मालूम करने की कोशिश कर रही है कि वह क्षेत्र में यह शराब किस को सप्लाई कर रहा था।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और