नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 210 पव्वे अवैध शराब के बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी की अरटिगा कार भी जब्त कर ली है।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी सन्नी पुत्र मूलचंद निवासी दीपक विहार, मकसूदाबाद कालोनी नजफगढ़ को अवैध शराब के 201 पव्वों के साथ नजफगढ़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसएचओ सुनील कुमार मित्तल व एसीपी जोगेन्द्र जून की देखरेख में पुलिस टीमे क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण बनाये रखने में पूरी नजर रखें हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह मालूम करने की कोशिश कर रही है कि वह क्षेत्र में यह शराब किस को सप्लाई कर रहा था।
More Stories
कौन हैं उमर नजीर? जिन्होंने रणजी में रोहित शर्मा को 3 रन पर किया आउट
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से घबरा रही गर्भवती महिलाएं, समय से पहले क्यों करवाना चाहती है डिलीवरी?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी