टीम आरजेएस का बिहार केंद्रित सकारात्मक भारत-उदय संकल्प का शुभारंभ, पौधों और पुस्तकों का होगा वितरण

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
July 27, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

टीम आरजेएस का बिहार केंद्रित सकारात्मक भारत-उदय संकल्प का शुभारंभ, पौधों और पुस्तकों का होगा वितरण

- बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार में आरजेएस के राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़ेंगी बिहार की विभूतियां.

नई दिल्ली/पटना- सकारात्मक भारत आंदोलन के मद्देनजर सितंबर 2022 में बिहार केंद्रित सकारात्मक भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। इसमें श्रृंखलाबद्ध आजादी की अमृत गाथा की फीजिकल व ज़ूम पर वर्चुअल बैठकें होंगी ।
                पटना स्थित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में प्रसिद्ध साहित्यकार डा. अनिल सुलभ की अध्यक्षता में आयोजित आरजेएस द्वारा राष्ट्रीय हिंदी दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन एक मील का पत्थर साबित होगा। इसमें पौधों और पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के भूमि व राजस्व मंत्री आलोक मेहता, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के रजिस्ट्रार और नैनो तकनीक विभाग के विभाध्यक्ष डा राकेश कुमार सिंह, एमएसएमई (डीएफओ) भारत सरकार के मंत्रालय में निदेशक प्रदीप कुमार, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर(हिंदी- उर्दू) डा. क़ासिम खुरशीद विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं।

एकता परिषद, बिहार के प्रभारी प्रदीप प्रियदर्शी, डा.किशोर, इंटरप्रेन्योर बिभूति बिक्रमादित्य व रामेंद्र कुमार सिंह और गांधीवादी विनोद रंजन को साथियों सहित आने का न्यौता भेजा गया है। सभी अतिथियों का स्वागत आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र पटना के प्रभारी डा.ओमप्रकाश झुनझुनवाला करेंगे। राम जानकी संस्थान,आरजेएस के ऑब्जर्वर दीप चंद्र माथुर ने बताया कि सकारात्मक भारत के अभियान पुरुष आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना 1 सितंबर से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर निरंतर लाइव प्रस्तुति देंगे और आरजेएस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 10 सितंबर को दिल्ली से पटना रवाना होंगे।
               राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मुनि इंटरनेशनल स्कूल,दिल्ली के सहयोग से 4 सितंबर को बतौर मुख्य अतिथि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी और विशेष अतिथि बिहार के पूर्व डीजीपी व शिक्षाविद अभयानंद तथा शिक्षाविद व मोटीवेशनल स्पीकर अशोक कुमार ठाकुर व शिक्षक रत्नाभ प्रसाद “शिक्षा संस्कृति व मानवीय मूल्य“ पर ज़ूम वेबीनार में हिस्सा लेंगे ।वेबीनार का संचालन नोएडा स्थित आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. अभिलाषा गौतम करेंगी। आरजेएस पाज़िटिव स्पीकर्स  डा मुन्नी कुमारी, प्रियंका सिन्हा, सपना सक्सेना दत्ता ’सुहासिनी’, प्रेमप्रभा झा, संजीव दत्ता, सरोज गर्ग और इशहाक खान आदि दादा भाई नौरोजी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जतिंद्रनाथ मुखर्जी, भारतेंदु हरिश्चंद्र,
रामवृक्ष बेनीपुरी ,अकबर इलाहाबादी और डा के के अग्रवाल (एचसीएफआई) को आरजेएस फैमिली की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
              आधुनिक उपभोक्ता आंदोलन के नायक प्रोफ़ेसर बिजॉन कुमार मिश्रा, जो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंज्यूमर पॉलिसी के विशेषज्ञ हैं, 4 सितंबर को कंकड़बाग पटना के पालिका विनायक हॉस्पिटल में आरजेएस -कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन का बिहार में उपभोक्ता जागरूकता अभियान लॉन्च करेंगे। साथ ही बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार में हिंदी दिवस पर आयोजित आरजेएस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तैयारियों की आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र पटना के प्रभारी ओमप्रकाश झुनझुनवाला और आरजेएस युवा टोली के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
              बैठकें फिजिकल व ज़ूम पर वर्चुअल भी होगी। जिसमें गोविंद बल्लभ पंत, अब्दुल हमीद, भूपेन हजारिका सहित हार्ट केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रहे पद्मश्री से सम्मानित स्व० डॉ के के अग्रवाल की जयंती 5 सितंबर के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि व कोटि-कोटि नमन् किया जाएगा। 11 सितंबर को नाला रोड स्थित दिलीप वर्मा के रैना इन्फोटेक परिसर में श्री मन्ना का अभिनंदन किया जाएगा। 18 सितंबर तक पटना प्रवास के दौरान सकारात्मक भारत -उदय संकल्प यात्रा में राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय कुमार मन्ना, पटना स्थित सरकारी व विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में सकारात्मक भारत आंदोलन की श्रृंखलाबद्ध आजादी की अमृत गाथा और अमृत बैठकों का आयोजन करेंगे।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox