
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आखिरी दिन तक जिला दक्षिण-पष्चिम में सात विधानसभा सीटों पर कुल 142 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। वहीं डीइओ राहुल देव ने प्रेस वार्ता में जिले में कानून व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी।
इस संबंध में डीएम राहुल देव ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनावों के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है और पुलिस व एसडीएम अपने-अपने स्तर पर क्षेत्र में कड़ी नजर बनाये हुए है। जिले में अब तक 19 अवैध हथियार बरामद किये है और 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के अब तक 76 मामले सामने आये है जिसमे 78 अपराधी पकड़े गये है और 24 बीयर की बोतलों समेत 26,978 पव्वे बरामद किये हैं। उन्होने बताया कि सी-विजिल ऐप पर अब तक 364 मामले सामने आये थे जिसमें से 294 मामले सुलझा दिये गये। उन्होने बताया कि 21 जनवरी तक जिले की विकासपुरी सीट पर 23, उत्तमनगर में 16, द्वारका से 23, मटियाला से 22, नजफगढ़ से 17, विकासपुरी वेस्ट से 21 व पालम से 20 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। उन्होने बताया कि अब इनकी जांच होगी और जो उम्मीदवार ठीक पाये जायेंगे वो ही चुनाव लड़ पायेंगे।
More Stories
BJP ने जारी की अपने पर्यवेक्षकों की लिस्ट
चुनाव जीतकर आए बीजेपी के 12 सांसदों ने दिया इस्तीफा, विधायक के तौर पर करेंगे काम
20 साल पहले भी तीन राज्यों में हारे, फिर भी बनाई केंद्र में सरकार- जयराम रमेश
’आप’ सांसद संजय सिंह ने जेल से लिखा देश के नाम पत्र
कर्नाटक में हिजाब बैन पर आईएनडीआईए में तकरार, उमर अब्दुल्ला ने जताई नाराजगी
टाइप- 7 बंगले में अभी बने रहेंगे सांसद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा