![](https://nazafgarhmetro.com/wp-content/uploads/2020/01/logo.png.7059356d074558af6c8631865fece9f4.png)
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आखिरी दिन तक जिला दक्षिण-पष्चिम में सात विधानसभा सीटों पर कुल 142 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। वहीं डीइओ राहुल देव ने प्रेस वार्ता में जिले में कानून व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी।
इस संबंध में डीएम राहुल देव ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनावों के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है और पुलिस व एसडीएम अपने-अपने स्तर पर क्षेत्र में कड़ी नजर बनाये हुए है। जिले में अब तक 19 अवैध हथियार बरामद किये है और 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के अब तक 76 मामले सामने आये है जिसमे 78 अपराधी पकड़े गये है और 24 बीयर की बोतलों समेत 26,978 पव्वे बरामद किये हैं। उन्होने बताया कि सी-विजिल ऐप पर अब तक 364 मामले सामने आये थे जिसमें से 294 मामले सुलझा दिये गये। उन्होने बताया कि 21 जनवरी तक जिले की विकासपुरी सीट पर 23, उत्तमनगर में 16, द्वारका से 23, मटियाला से 22, नजफगढ़ से 17, विकासपुरी वेस्ट से 21 व पालम से 20 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। उन्होने बताया कि अब इनकी जांच होगी और जो उम्मीदवार ठीक पाये जायेंगे वो ही चुनाव लड़ पायेंगे।
More Stories
पीएम मोदी और केजरीवाल में अंतर नहीं- राहुल गांधी
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की मुसीबतें बढ़ीं! चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश
इंडिया गठबंधन पर उठने लगे सवाल, कांग्रेस नेता ने कहा, क्यों बना इंडिया गठबंधन?
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को मिले भारत रत्न, आप ने की केंद्र सरकार से मांग
लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किया हमला