नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका एएटीएस पुलिस ने द्वारका मोड़ स्थित पिज्जा हट व वसंत कुंज हाईवे डकैती का मामला सुलझाते हुए 3 खुंखार लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। डीसीपी द्वारका ने भी एएटीएस टीम की इस बड़ी सफलता पर टीम को बधाई दी है। पुलिस ने आरोपियों दो अत्याधुनिक पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस के साथ-साथ वारदात में शामिल दो बाईक भी बरामद की है। सभी आरोपी मुजफ्फरपुर, बिहार के रहने वाले बताये जा रहे है। जहां उन पर लूट, चोरी, डकैती व हत्या के कई मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का भी खुलासा हो सके। पुलिस ने मोहनगार्डन, उत्तमनगर व वंसतकुंज डकैती का मामला सुलझाने का दावा किया है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 3 जून को द्वारका मोड़ स्थित पिज्जा हट में मैनेजर से गन प्वाइंट पर 28 हजार रूपये नगर, एक लैपटाॅप, पर्स व मोबाइल लूटा गया था। जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मोहन गार्डन पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए यह मामला एएटीएस को दे दिया गया। जिसमें एसीपी आॅपरेशन विजय कुमार यादव के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर रामकिशन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एसआई विकास यादव, एएसआई करतार सिंह, एएसआई रणधीर सिंह, एचसी जितेंद्र सिंह, अमित, रामराय, जगत सिंह, दिनेश कुमार तथा सिपाही संदीप, मुकेश,. मनीष,. अरविंद, सोनू,. परविंदर और राजेश की देखरेख में टीम को तैनात कर मामला सुलझाने की जिम्म्ेदारी सौंपी गई। टीम ने डकैती की जगह का मौका मुआयना किया और क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज जांचे। जांच के दौरान अपराधियों की बाइक के विशेष रंग लाल व सफेद के कारण उनकी खोज आगे बढ़ी। स्थानीय सूचनाओं व खबरियों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और फिर उन्हे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की।
6 जून को सिपाही सोनू को एक सूचना मिली की पिज्जा हट में डकैती करने वाले मस्जिद वाली गली, 40 फुटा रोड़, ओम विहार फेज-ः5 उत्तमनगर में है और उनके पास लाल और सफेद रंग की बाइक भी है तथा उनके पास हथियार भी हैं। इस पर टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए छापामार कर 3 युवकों को लाल व सफेद रंग की बाइकों के साथ पकड़ लिया। मौके पर तलाशी लेने के बाद पुलिस को दो अत्याधुनिक पिस्तौल, एस देसी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने एनएस-8 महिपालपुर थाना के वसंत कुंज नाॅर्थ में बंदूक की नोक पर लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तर कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान संतोष कुमार साहनी पुत्र श्री. नंद किशोर साहनी निवासी ग्राम-अतरार पीसौरई, जिला, मुजफ्फरपुर बिहार, साजन कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी मकान नंबर डी-56-57, गली नंबर 6, ओम विहार, फेज-5वां, उत्तम नगर, नई दिल्ली तथा मो. राशिद उर्फ डेविड पुत्र मो. अकबर निवासी गांव-ठिकाही, पीएस हाथोरी, जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में की है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी संतोष कुमार, छोटू सिंह, मो.राशिद उर्फ डेविड और एक जेसीएल मुजफ्फरपुर बिहार के स्थायी निवासी हैं और वर्तमान में वे मकान नंबर 44, डी-ब्लॉक, मस्जिद वाली गली, 40 फूटा रोड, उत्तम नगर, दिल्ली किरायेदार के रूप में रह रहे थे। सभी पहले के कई मामलों में शामिल हैं। मुजफ्फरपुर बिहार में चोरी, डकैती और हत्या। आरोपी साजन कुमार सिंह भी थ। उसी मकान में किराएदार रहता है और उसके पास लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल है। साजन संतोष कुमार, छोटू, मोहम्मद राशिद उर्फ डेविड का स्कूल फ्रेंड है। वे दिल्ली आ गए नौकरी के लिए और साजन कुमार के साथ रहो। लॉकडाउन के कारण उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली। लॉकडाउन के दौरान, शुरू में, उन्होंने अपनी पूर्ति के लिए विभिन्न व्यक्तियों से ऋण लिया लेकिन बुरी लत व कमरे के किराये के चलते उन्हे ज्यादा पैसे की जरूरत थी। इसी बीच साजन ने द्वारका स्थित पिज्जा हट के बारे में एक टिप दी। जियवा उन्होंने बिहार के एक छोटू को अवैध हथियारों के साथ बुलाया और फिर पिज्जा हट के आउटलेट से नकदी लूटने की साजिश रची। डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने एएटीएस की इस कामयाबी पर पूरी टीम को बधाई दी है।
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
कुमारी सैलजा का बयान: “बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार”