
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/ब्यूरो/- अरूणाचल की सीमा से लगते सुबनसीरी क्षेत्र में चीन द्वारा बसाया गया एक गांव आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में अमेंरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने इस मामले का खुलासा किया है। पेंटागन ने जिस गांव का भारतीय सीमा के पास बसाये जाने का उल्लेख किया है उसपर जवाब देते हुए भारतीय सुरक्षा विभाग का कहना है कि यह गांव एलएसी के पास बसाया गया है जो चीन के कब्जे वाले क्षेत्र में है। हालांकि चीन ने 1959 में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर असम राईफल्स की चौकी पर कब्जा जमा लिया था और काफी समय तक चीन की पीएलए की यहां चौकी भी रही और अब चीन ने यहां गांव बसा दिया है। इस घटना को लोंगजू घटना के नाम से भी जाना जाता है।
हाल ही में पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में इस गांव का उल्लेख किया था। जिसमे कहा गया था कि चीन कब्जाये गये क्षेत्र में गांव बसा रहा है। जबकि अभी तक भारत-चीन सीमा पूरी तरह से तय नही हुई है। हालांकि कुछ रिपोर्टों में इसे चीन की दादागिरी भी बताई गई है। लेकिन भारतीय सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो गांव का निर्माण चीन ने उस इलाके में किया है, जिस पर 1959 में चीनी सेना ने घुसपैठ कर कब्जा कर लिया था। 1959 में चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्र में एक घुसपैठ की कार्यवाही के तहत असम राइफल्स की चौकी पर हमले के बाद कब्जा कर लिया था। इसे लोंगजू घटना के तौर पर जाना जाता है। इसके बाद ही चीन ने इस इलाके में गांव बसाया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक ऊपरी सुबनसिरी जिले में विवादित सीमा के साथ लगता गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में है। उसने लंबे समय से उस क्षेत्र में सेना की एक चौकी बना रखी है और यह निर्माण अचानक नहीं हुआ है। चीन लंबे समय से यह कर रहा है। हालांकि भारत समय-समय पर इस तरह की कार्यवाही पर चीन के साथ अपना विरोध दर्ज करता रहा है।
More Stories
अब बिना दवा के कंट्रोल करें अपना शुगर बस ! करना होगा दोपहर के वक्त एक छोटा सा काम
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक
दिल्ली जी-20 का चीन का पहला झटका, इटली ने चीन के बीआरआई को छोड़ने का दिया संकेत
700 साल बाद रक्षाबंधन पर पंच महायोग, रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त पर ज्योतिषियों की राय
समाज के लिए मिसाल बने नन्हें आरव और राजवीर
अदालतों में प्रॉस्टिट्यूट-मिस्ट्रेस जैसे शब्द अब नही होंगे इस्तेमाल