
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ के जाटव मोहल्ले में अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी का चाकू से गला काट कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। वारदात के वक्त आरोपी के दो बच्चे भी मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी पति रवि को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है।
द्वारका जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सुबह करीब सात बजे चर्च के पीछे जाटव मोहल्ले से पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी की हत्या की पीसीआर कॉल मिली थी। वारदात की सुचना मिलते ही एसएचओ सुनील कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और देखा तो पाया की एक महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थी। पुलिस ने वहां पर मौजूद मृतका के पति रवि को हिरासत में लेकर पूछा तो उसने बताया की उसने ही रात में साढ़े बारह के करीब अपनी पत्नी की चाकू से गला काट कर हत्या की है। आरोपी रवि ने बताया की उसे अपनी पत्नी पर किसी और के साथ अवैध सम्बन्ध होने का शक था और इस बात पर अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। आज भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और जब वह सो गयी तो उसने चाकू से उसका गला रेंत कर उसकी हत्या कर दी। सुबह जब ललिता की बहन ने दरवाजा खटखटया तो जवाब ना मिलने पर उसने पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो ललिता खून से लथपथ पड़ी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए हस्पताल भिजवा दिया है और उसके पति रवि को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा