
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहन गार्डन पुलिस ने एक नशाखोर को पकड़ा है जो अपने नशे की लत को पूरी करने के लिए महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस टीम ने महिलाओं की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनगार्डन में एक महिला के गहने लूटने वाले आरोपी गगन भारती पब्लिक स्कूल के पास आ रहे है। जिस पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि हालांकि महिला ने इसकी कोई शिकायत दर्ज नही कराई है लेकिन उसने आरोपी को पहचान जरूर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र नत्थुलाल कैलाश नगर कालोनी पलवल हरियाणा के रूप में की है। आरोपी का रवि नाम का एक साथी और बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कम पढ़ा लिखा है। लेकिन कई राज्यों में महिलाओं को सम्मोहित कर उनके गहने लूट चुका है। आरोपी नशे का आदि है और अपनी नशे की लत को पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के न्यायायिक रिमांड पर लिया है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके।
More Stories
राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें – डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप
दिल्ली के किसानों को विविधिकरण खेती में पारंगत कर रहा कृषि विज्ञान केंद्र उजवा
मधु विहार में आरडब्ल्यूए के आग्रह पर समस्याऐं सुनने पंहुचे जल बोर्ड के मुख्य अभियंता
दिल्ली के हर जिलें में खुलेगा वन-स्टॉप केंद्र, उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश
अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, सरकार ने बदला नाम
प्रकृति संदेश यात्रा में 301 कलश व 180 फुट का तिरंगा बनेगा आकर्षण का केंद्र