
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ की दिल्ली इकाई के तत्वाधान में प्रेस क्लब, नई दिल्ली के पास चीनी वस्तुओं और चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। इसमें भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, दिल्ली प्रदेश के संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री अनीश मिश्रा, वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, वोर्किंड जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के दिल्ली इकाई के प्रमुख नेता देवेंद्र सिंह तोमर, नरेश शर्मा, अशोक धवन, सुदीप सिंह, प्रोमोड गोस्वामी, पवन जुनेजा, और कई गणमान्य पत्रकार शामिल हुए।
इस रोष प्रदर्शन में चीनी राष्ट्रपती सी जिंग पिंग, ग्लोबल टाइम्स, और चीनी एप्प्स के खिलाफ विरोध दर्ज कराते इनके फोटो पर कालिख पोटो गई, जूते मारे गए और इनके खिलाफ नारेबाजी की गई। चीन के खिलाफ बोलते हुए श्री पवन कुमार ने कहा कि चीन खिलाफ पूरा देश एकजुट है। चीन की इस कयराना हरकत के लिए उसको दंडित किया जा रहा है और हर तरह से माकूल जबाब दिया जा रहा है। उन्होंने पी टी आई के रेपोटेर द्वारा किया गया चीनी राजदूत के साक्षात्कार की भर्त्सना की और देश में छुपे गद्दारों को भी सबक सिखाने की नसीहत दी। महामंत्री अनीश मिश्र ने चीनी वस्तुओं का पूर्णरूपेण बहिस्कार करने का आह्वाहन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि चीन ऐसा सांप है जिसको कितना भी दूध पिलाओ अंततः डसेगा हीं। चीन के घुटने टेकने तक इसका पूरा पूरा बहिष्कार किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने ग्लोबल टाइम्स को खूब खरी कोटी सुनाई और देश के मीडिया में छुपे गद्दारों को भी सबक सीखने की सलाह दी। इस कार्यक्रम की सफल आयोजन पर दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र तोमर, नरेश शर्मा, सुदीप सिंह, अशोक धवन और अन्य सदस्यों की प्रशंसा की गई।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई