मानसी शर्मा /- खेल मंत्रालय और WFI (भारतीय कुश्ती संघ) एक बार फिर से आमने-सामने है। सारा बखेड़ा विश्व चैम्पियनशिप को लेकर हो गया है। बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ ने विश्व चैम्पियनशिप से भारतीय पहलवानों को वापस बुला लिया है। इस फैसले की जानकारी WFI ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को दे दी है। जिसमें कहा गया है कि अब भारतीय पहलवान वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे।
28 अक्टूबर से खेला जाएगा वर्ल्ड चैम्पियनशिप
आपको बता दें कि विश्व चैम्पियनशिप 28 अक्टूबर से अल्बानिया में खेला जाएगा। जिसमें 12 भारतीय पहलवान भी हिस्सा लेने वाले थे। इसके लिए भारतीय कुश्ती संघ ने खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल की घोषणा की थी। हालांकि कुछ पहलवानों ने WFI के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसमें कहा गया था कि WFI को निलंबित किया गया है। लिहाजा WFI को ट्रायल लेने का अधिकार नहीं है। जिसके बाद WFI ने ट्रायल प्रक्रिया रोक दी थी। साथ ही कोर्ट ने 4 अक्टूबर को अवमानना याचिका पर आगे सुनवाई करने से मना कर दिया था।
खेल मंत्रालय और WFI आमने-सामने
वहीं, भारतीय कुश्ती संघ ने पहलवानों को वापस बुलाने के बाद खेल मंत्रालय पर ठीकरा फोड़ा है। WFI सूत्रों का कहना है कि खेल मंत्रालय उनके कामकाज में दखल दे रहा है। वहीं, खिलाड़ियों को बुलाने का फैसला मंत्रालय द्वारा निलंबन के कारण लिया गया है। निलंबन जारी रखने का कोई आधार नहीं है। अगर मंत्रालय निलंबन हटा देता है, तो ये सभी मुद्दे सामने नहीं आएंगे। बता दें कि WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। हालांकि तब तक उनक कार्यकाल खत्म हो गया था। जिसके बाद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह को WFI का अध्यक्ष बनाया गया। हालांकि महिला पहलवानों ने संजय सिंह का विरोध किया था। जिसके बाद खेल मंत्रालय ने WFI को निलंबित कर दिया था।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी