
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/भावना शर्मा/शिव कुमार यादव/- नार्थ पुलिस जिला के तहत वजीराबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने सुनील उर्फ टिल्लू गैंग के एक खतरनाक अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की इस गैंग को लेकर दूसरी गिरफ्तारी है। पुलिस ने आरोपी से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी हत्या व अवैध हथियार के 2 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि दूसरे मामलों को सुलझाया जा सके।
नार्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 8 जनवरी को वजीराबाद थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसमें एक बदमाश को पिस्टल के साथ घूमते देखे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर एसएचओ पूर्ण चंद यादव व एसीपी सुरेश चंद ने एसआई प्रवीण, पीएसआई सवाई सिंह, हवलदार अमित, सिपाही ठंडी राम और सनोज को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी और उन्हें सूचना की जगह पर जाने के निर्देश दिए। टीम ने संगम विहार के पास नाकाबंदी कर आरोपी को तलाशना शुरू किया। तभी जगतार पुर गांव की तरफ से एक व्यक्ति उन्हें आता हुआ दिखाई दिया। लेकिन वह पुलिस को देख कर वापस घूम गया और भागने की कोशिश करने लगा। सतर्क पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी की पहचान कृष्णा पुत्र भोला प्रसाद निवासी गोपालपुर दिल्ली के रूप में की है जो पीछे से गांव विक्रम, जिला पटना, बिहार का रहने वाला है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या और अवैध हथियार के दो मामले तिमारपुर और कृष्णा नगर थाने में दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
यहां बता दें कि पुलिस ने एक दिन पहले ही सुनील उर्फ टिल्लू गैंग के एक खतरनाक लुटेरे और शूटर को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी कई तरह के हथियारों को चलाने में माहिर है। पुलिस ने उससे एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पुलिस ने यह भी बताया था कि आरोपी हत्या, लूट और अवैध हथियारों के कई मामलों में शामिल रहा है। इसमें आरोपी की पहचान कासिफ अली उर्फ मिसैम पुत्र अजमत उर्फ अगजनी निवासी मूलचंद कॉलोनी आदर्श नगर के रूप में की थी। उक्त आरोपी को भी वजीराबाद थाना पुलिस की टीम के हवलदार सुशील नागर, सिपाही प्रदीप और कमलजीत ने गश्त के दौरान गली नंबर 3 नियर जामा मस्जिद संगम विहार से पकड़ा था।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी