नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहन गार्डन पुलिस ने अचानक घर से गायब हुई लड़की का पता लगा कर उसे बिहार से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है हालांकि लड़की की मां ने लड़की के अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने पाया की लड़की पड़ोसन के साथ अपनी मर्जी से बिहार गई थी।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन में रहने वाली एक महिला कमला देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की का किसी ने अपहरण कर लिया है। इस पर एसआई शैलेंद्र ने कार्यवाही करते हुए लड़की की तलाश पहले आस पड़ोस में की। जांच के दौरान उसे पता चला कि पड़ोस में रहने वाली राजदुलारी भी घर से गायब है और वह अपने परिवार के साथ गांव हिलवाड़ा जिला दरभंगा बिहार चली गई है। पुलिस को इस मामले में कुछ शक हुआ और उन्होंने दुलारी से फोन पर बात की और लड़की के बारे में पूछा। दुलारी ने बताया कि हां लड़की उसके साथ है और अपनी मर्जी से आई है जिसके बाद पुलिस ने राज दुलारी की आंटी विनीता को लड़की को बिहार से दिल्ली लाने के निर्देश दिए। दिल्ली आने पर पुलिस ने लड़की की जांच कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। लड़की के परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुले शब्दों में प्रशंसा की।
More Stories
“सिरसा में मतदान करते हुए अशोक तंवर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘इस बार कांग्रेस बनाएगी सरकार'”
“रोजाना कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कॉफी से स्ट्रोक का खतरा 37% तक बढ़ सकता है: नई रिसर्च”
हरियाणा चुनाव: सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, बड़े मार्जिन से भाजपा की जीत का दावा
दिल्ली में बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर संग्राम
विश्व मुस्कान दिवस पर आरजेएस पीबीएच द्वारा कार्यक्रम आयोजित, हार्वे बाल को किया याद
कुमारी सैलजा का बयान: “बीजेपी हरियाणा में कमजोर है, इसलिए मेरा स्वागत करने को तैयार”