नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हिसार/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हिसार में कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर सोमवार को भारत विकास परिषद जिला हिसार के प्रतिनिधिमंडल ने हिसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त को जिला हिसार की सभी शाखाओं के स्वयंसेवकों की संख्या सहित पूरा विवरण का पत्र दिया और कोरोना वैक्सीन के वितरण में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर प्रशासन व्यस्था में जुटा है। जिसे देखते हुए भारत विकास परिषद हिसार ने कोरोना वैक्सीन के वितरण में प्रशासन के सहयोग के लिए अपने स्वयंसेवक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है और इस संबंध में हिसार उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी को अपने स्वयंसेवकों की सूची सौंप दी है। इस संबंध में जिला हिसार भाविप वीर शाखा अध्यक्ष मदनलाल यादव ने बताया कि उनका मकसद प्रशासन का सहयोग करना है। उनके स्वयंसेवक पूरी तरह से तैयार है। उन्होने बताया कि कोरोना काल में लाॅक डाउन के दौरान परिषद के सभी सदस्यों ने पूरी ईमानदारी से जनसेवा का काम किया है और परिषद अब भी यही चाहती है कि जनसेवा में उनकी भी भागीदारी हो। जिला उपायक्त से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक कोविड वेक्सीन वितरण वप्रांत सेवा संयोजक मनीष जैन,, विवेकानंद शाखा हिसार से शाखा अध्यक्ष राजेश जैन एडवोकेट, वीर शाखा हिसार शाखा अध्यक्ष मदन लाल यादव, केंट शाखा अध्यक्ष विजेंद्र यादव, विजय ठक्कर एडवोकेट व मानव सहगल एडवोकेट उपस्थित रहे।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शाह के बयान पर किया पलटवार