
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार रात से उत्तर प्रदेश में शुरू हुए लॉकडाउन का दिल्ली में अब असर दिखने लगा है। लॉकडाउन की वजह से दिल्ली से यूपी की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है। वाहनों की सघन जांच से शनिवार को दिल्ली से आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की सघन जांच से जाम लग गया। पुलिस बॉर्डर पर लोगों के मास्क के साथ-साथ यूपी में प्रवेश करने की ठोस वजह पूछ रही थी। ठोस वजह नहीं बताने वाले चालकों को पुलिस ने वापस दिल्ली के लिए भेज दिया है। यहीं स्थिति नोएडा बॉर्डर पर भी देखने को मिली। दिल्ली से आने वाले वाहन डीएनडी पर रेंगते नजर आए। बॉर्डर पर तैनात सख्ती होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यूपी गेट पर दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद जाने वाला ट्रैफिक काफी धीमा रहा। सुबह साढ़े 11 बजे तक यह स्थिति रही। बॉर्डर से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग हो रही थी। बिना पास एंट्री नहीं दी जा रही है। दिल्ली से वाहनों की आवाजाही महाराजपुर बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर, सूर्यनगर, डीएलएफ-शालीमार गार्डन और तुलसी निकेतन-भोपुरा बॉर्डर से भी रहती है। इन सभी बॉर्डर पर पुलिस की सख्त चेकिंग की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम से दो-चार होना पड़ा।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प