नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली में भले ही कोरोना मरीजों की संख्या घट रही हो लेकिन नजफगढ़ सब डिविजन में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। इतना ही नही मंगलवार को नजफगढ़ में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या का आंकड़ा 500 को पार कर गया। हालांकि प्रशासन ने नजफगढ़ में 18 जगह कोरोना टेस्ट सेंटर खोल रखें है और करीब 26 कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। हालांकि पूरे जिले की बात की जाये तो जिला दक्षिण-पश्चिम में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिल्ली में अब सबसे अधिक हो गई है। और जिले में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं।
नजफगढ़ एसडीएम सतीश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नजफगढ़ बाजार, प्रेमनगर, गोपालनगर, राणा जी एंकलेव, अजय पार्क, इंदिरा विहार, धर्मपुरा, न्यूरोशनपुरा, उजवा, मलिकपुर व ढांसा में कंटेनमेंट जोन बनाये गये है। उन्होने बताया कि सब डिविजन में करीब 18 जगह स्वास्थ्य कर्मचारी कैंप लगाकर लोगों की मुफ्त कोरोना जांच कर रहे है। जिले अब तक करीब 52 हजार लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। वहीं मंडल में 2500 से 3000 लोगों की जांच रोजाना की जा रही है। प्रशासन सब डिविजन में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 18 जगहों पर कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है और उन्हे कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने के लिए भी बताया जाता है। लोगों को सुरक्षा व स्वास्थ्यकर्मी मास्क लगाने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक कर रहे है। उन्होने बताया कि हालांकि शहर में कोरोना से सावधानी के लिए सबसे ज्यादा लोगों को जागरूक माना जाता है लेकिन नजफगढ़ में शहर में कोरोना के मरीज ज्यादा है जबकि गांवों में कोरोना का फैलाव बहुत कम है। उन्होने बताया कि अभी तक सब डिविजन में करीब 7500 लोगों का टेस्ट किया गया है जिसमें करीब 530 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। हालांकि दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा लगातार घट रह है लेकिन नजफगढ़ में कोरोना तेजी से फैल रहा है और वैसे भी जिला दक्षिण-पश्चिम कोरोना के मामले में अब पहले नंबर पर बना हुआ है। हालांकि जिले में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके है। लोगों को स्वास्थ्य कर्मचारी पैंपलेटस के जरीये व घरों में जाकर समझा रहे हैं।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य