नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठे निगम के तीनों मेयरों से मुलाकात की और उन्हें जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करवाई। बता दें कि बीते 13 दिनों से मेयरों का सीएम आवास के बाहर धरना व उपवास जारी है।
पिछले 13 दिनों से धरना दे रहे निगम नेताओं की भूख हड़ताल का तीसरे दिन मेयर अनामिका और जयप्रकाश की तबीयत बिगड़ गई। उससे पहले बीते दिन भूख हड़ताल पर बैठे तीन महिला पार्षदों की तबियत भी अचानक से बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जय प्रकाश का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनका शुगर लेवल गिर गया है। मेयर जय प्रकाश को चिकित्सकों द्वारा उनकी बिमारी को देखते हुए भूख हड़ताल करने से भी मना किया जा रहा है।
बता दें कि 13,000 करोड़ रुपये के फंड की मांग को दिल्ली बीजेपी के मेयर और पार्षद मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हुए थे। वहीं, बृहस्पतिवार को दिल्ली के सभी 272 वार्ड में बीजेपी के पार्षद, विधायक और कार्यकर्ता एक दिन का उपवास करने का भी फैसला लिया था।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शाह के बयान पर किया पलटवार
अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने की हो रही साजिश- केजरीवाल