नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो रनहोला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारने का आरोपी है और पिछले काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ था। पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे पुलिस रिमांड पर ले लिया है। साथ ही पुलिस ने रनहोला थाने को भी सूचित कर दिया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 24 सितंबर को आरोपी सुनील कुमार उर्फ दीपक उर्फ काना ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को जान से मारने के लिए उसको गोली मारी थी। गोली बिलकुल पास से मारी गई थी जिसकारण पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। लेकिन फिर अचानक द्वारका स्पेशल स्टाफ को एक सूचना मिली की एक अपराधी उत्तमनगर व मोहनगार्डन क्षेत्र में पिस्टल के साथ घूम रहा है। स्पेशल स्टाफ ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोहनगार्डन थाने में सोमवार को मामला भी दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ दीपक उर्फ काना पुत्र औमप्रकाश निवासी सी-60 फेस-2 गली नंबर 2 हस्तसाल उत्तमनगर के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने रनहोला क्षेत्र में वारदात की थी जिसे देखते हुए रनहोला पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव