
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मामूली कहा सूनी में एक युवक पर चाकू से कई वार कर जान से मारने की कोशिश करने वाले नाबालिग आरोपी को छावला पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में शामिल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार को छावला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को चाकूओं से गोद कर मारने की किसी व्यक्ति ने पीसीआर काॅल की थी। जिसपर पीसीआर ने मौके पर पंहुंच कर पीड़ित अमर सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कांगनहेड़ी दिल्ली को गंभीर अवस्था में पड़ा पाया था जिसे पुलिस ने ईलाज के वेंकटेश्वर अस्पताल द्वारका में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उस पर चाकू के कई वार होने की बात कही थी और यह भी बताया था कि पीड़ित की हालत गंभीर है और वह अभी ब्यान देने के हालत में नही है। इस मामले में छावला थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राणा ने आरोपी को पकड़ने के लिए एएसआई राजकुमार, हवलदार सुरेन्द्र व सिपाही अशोक को जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने मौके पर पंहुच का जांच पड़ताल की और आरोपी को पकड़ने के लिए जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में शामिल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
संसद का शीतकालीन सत्र 4 से, 19 दिनों तक चलने वाले सत्र में होंगी कुल 15 बैठकें…
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दी राहत, मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे नरेश कुमार
CM केजरीवाल के समर्थन में AAP का सिग्नेचर कैंपेन
दिल्ली में ब्रिज के नीचे का अश्लील हरकत
आसमान छू रही अरहर दाल की कीमत, 40 फीसदी उछली दाल की कीमत, जनता परेशान,