नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मामूली कहा सूनी में एक युवक पर चाकू से कई वार कर जान से मारने की कोशिश करने वाले नाबालिग आरोपी को छावला पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में शामिल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार को छावला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को चाकूओं से गोद कर मारने की किसी व्यक्ति ने पीसीआर काॅल की थी। जिसपर पीसीआर ने मौके पर पंहुंच कर पीड़ित अमर सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कांगनहेड़ी दिल्ली को गंभीर अवस्था में पड़ा पाया था जिसे पुलिस ने ईलाज के वेंकटेश्वर अस्पताल द्वारका में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उस पर चाकू के कई वार होने की बात कही थी और यह भी बताया था कि पीड़ित की हालत गंभीर है और वह अभी ब्यान देने के हालत में नही है। इस मामले में छावला थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राणा ने आरोपी को पकड़ने के लिए एएसआई राजकुमार, हवलदार सुरेन्द्र व सिपाही अशोक को जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने मौके पर पंहुच का जांच पड़ताल की और आरोपी को पकड़ने के लिए जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में शामिल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एफआईआर हुई दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप