गुरुग्राम/उमा सक्सेना/- एसजीटी यूनिवर्सिटी में हर साल होने वाला सबसे बड़ा शैक्षणिक और इनोवेशन महोत्सव ‘सिनर्जी-2025’ आज से शुरू हो गया है। दो दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में देशभर के प्रतिभाशाली छात्र अपनी रचनात्मक सोच और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में तैयार किए गए विशेष पवेलियनों में विज्ञान, कला, इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कृषि तकनीक और कई अन्य क्षेत्रों से जुड़े नवाचार प्रदर्शित किए जाएंगे।
हजारों छात्रों की भागीदारी, कंपनियों की भी मजबूत मौजूदगी
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन और छात्र टीम ने कई महीनों तक तैयारी की। दिल्ली–एनसीआर के स्कूलों और विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र भी अपने प्रोजेक्ट्स के साथ शामिल हो रहे हैं। साथ ही देश और विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियाँ भी ‘सिनर्जी-2025’ में अपने स्टॉल लगाकर नई तकनीकों और शोध को प्रदर्शित करेंगी।
पहले दिन उद्योग जगत के दिग्गज होंगे मौजूद कार्यक्रम के पहले दिन ओरोबिंदो फार्मा लिमिटेड के डायरेक्टर मदन मोहन रेड्डी, सिस्टोमिक लैबोरेटरीज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके दत्ता, लाइफ साइंस सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के सीईओ गौतम भट्टाचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी मौजूदगी छात्रों को उद्योग में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीकों और भविष्य के अवसरों को समझने में मदद करेगी। दूसरे दिन प्रशासनिक और टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों की सहभागिता 27 नवंबर को ओडिशा की स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर डॉ. मृणालिनी दर्सवाल (IAS), डब्ल्यूएचओ इंडिया के टेक्निकल ऑफिसर डॉ. मधुर गुप्ता, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की डॉ. एकता कपूर कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगी।
ये विशेषज्ञ छात्रों के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करने के साथ-साथ नई शोध संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे।
वरिष्ठ प्रशासनिक टीम करेगी स्वागत एसजीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर पद्मश्री व पद्मभूषण राम बहादुर राय, चेयरपर्सन मधु प्रीत कौर, मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला, गवर्निंग बॉडी मेंबर अमृत चावला, वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) हेमंत वर्मा सभी विशिष्ट मेहमानों का स्वागत करेंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित