नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती 2025-26 का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8,875 रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें से कुछ पद स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि कई अवसर 12वीं पास युवाओं को भी दिए जाएंगे।
किन पदों पर होगी नियुक्ति
जारी जानकारी के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, ट्रेन्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रैफिक असिस्टेंट जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
पदों का वर्गीकरण
कुल रिक्तियों में से 5,817 सीटें ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 3,058 पद अंडरग्रेजुएट (12वीं पास) अभ्यर्थियों के लिए रखे गए हैं।
आवेदन की संभावित तारीखें
उम्मीद है कि आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू होकर नवंबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार केवल अपने-अपने क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
वेतन और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतनमान मिलेगा। सैलरी पद और लेवल के आधार पर अलग-अलग होगी। इसके अलावा रेलवे की ओर से मिलने वाले अन्य भत्ते और सुविधाएं भी कर्मचारियों को प्रदान की जाएंगी।
आयु सीमा और छूट
अंडरग्रेजुएट पद: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
ग्रेजुएट पद: अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष।
सरकारी नियमों के अनुसार SC, ST, OBC, PwD और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा—
सबसे पहले CBT-1 और CBT-2 परीक्षा आयोजित होगी।
इसके बाद पद के अनुसार स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट या एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा।
अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
CBT-1: कुल 100 प्रश्न (40 सामान्य जागरूकता, 30 गणित, 30 रीजनिंग)
CBT-2: कुल 120 प्रश्न (50 सामान्य जागरूकता, 35 गणित, 35 रीजनिंग)
दोनों परीक्षाओं की अवधि 90 मिनट होगी और हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवार: ₹500
SC, ST, PwD, महिलाएं और पूर्व सैनिक: ₹250
उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करना होगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित