मानसी शर्मा / – 3 दिनों से चल रही आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग के नतीजों का ऐलान हो गया है।आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए फैसलों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया। दरअसल,अब यूपीआई से कैश जमा किया जा सकेगा और कैश को जमा करने के लिए डेबिट या एटीएम कार्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि आरबीआई जल्दी ही यूपीआई से कैश डिपॉजिट मशीन में पैसे जमा करने की सुविधा को शुरू करने वाला है।
फ़िलहाल, एटीएम मशीन से यूपीआई के जरिए कैश निकाला जा सकता है। आरबीआई के गवर्नर ने कहा है कि ये सुविधा जल्द शुरू होगी लेकिन कब से अभी तक इसका ऐलान नहीं हुआ है। इसके लिए कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है। इसके अलावा, पीपीआई वॉलेट से यूपीआई भुगतान करने के लिए थर्ड पार्टी के यूपीआई ऐप (गूगल पे, फ़ोन पे जैसे ऐप) की अनुमति देने का भी प्रस्ताव किया गया है।
पीपीआई कार्ड धारकों को मिलेगी मदद
आरबीआई के गवर्नरने बताया, इससे पीपीआई कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह यूपीआई भुगतान करने में मदद मिलेगी। इससे ग्राहकों के लिए चीजें और आसान होंगी और छोटी राशि के लेन-देन के लिए डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा मिलेगा। आरबीआई इन उपायों के बारे में जल्द ही दिशा निर्देश जारी करेगा।
आरबीआई लाएगा रिटेल निवेशकों के लिए ऐप
इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि आरबीआई रिटेल डायरेक्ट में जल्द ऐप लॉन्च करेगा। जिसके जरिए निवेश आसानी से सीधे आरबीआई के साथ सरकारी सिक्योरिटी में निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में आप आरबीआई पोर्टल के जरिए सीधे सरकारी सिक्योरिटी में निवेश करने के लिए केंद्रीय बैंके के पास अकाउंट खोल सकते हैं।


More Stories
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान