मानसी शर्मा / – 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई वीआईपी और वीवीआईपी को न्योता दिया जा रहा है। वहीं मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को भी न्योता भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और ट्रस्ट के पदेन सदस्य नृपेंद्र मिश्रा, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख राम लाल और वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया तो दूसरी तरफ कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि दोनों के शामिल होने की संभावना नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी न्योता भेजा गया। लेकिन वो खराब स्वास्थ्य के वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
पूर्व राष्ट्रपति को भी भेजा गया न्योता
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है और उन्हें इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भी निमंत्रण भेजा गया है। यही नहीं सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है।
विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जा सकती है
सूत्रों ने ये भी बताया कि प्रत्येक राज्य के लिए अभिषेक समारोह के बाद मंदिर के दर्शन के लिए एक दिन तय किए जाएंगे। कुछ विशेष ट्रेन की भी व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों को भी उनके राज्यों के भक्तों के साथ दर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उनके स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, बीएसपी प्रमुख मायावती और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण भेजा जा रहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती