
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हरियाणा में कोरोना संकट के बीच अब सरकार ने आम जनता को राहत देने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसके चलते शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा आज कार्यक्रम के दौरान कई बड़े ऐलान किये। ये सभी आम लोगों से जुड़ी हुई घोषणाएं है जिससे आम जनता को इसका सीधा फायदा होगा। हालांकि विपक्ष ने सरकार इन घोषणाओं पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार आम आदमी को मदद की बजाये ऋण के जाल में फंसा रही है जबकि इस समय उसे ऋण की नही नगद पैसे की जरूरत है।
सरकार द्वारा की गई घोषणाएं इस प्रकार हैः-
1. ठेके पर जमीन लेने वाले काश्तकारों को लोन और क्रेडिट कार्ड देने की तैयारी
2. कच्चे कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया पॉलिसी का लाभ
3. निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की नौकरी जाने पर कौशल विकास कार्यक्रम
4. हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के तहत अगले ढाई साल में सभी के लिए मकान
5. प्रदेश में एक हजार नए फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) बनाए जाएंगे।
6. दूध से बने उत्पादों की प्रोसेसिंग के लिए पशुपालन विभाग सस्ते ऋण दिलाएगा।
7. मंडियों में फसलों को सुखाने के लिए क्रॉप ड्रायर लगाए जाएंगे।
8. मजदूरों के लिए रेंटल हाउसिंग स्कीम चलाई जाएगी, जिसमें मजदूरों को सस्ते किराये पर मकान मिलेंगे।
9. रेहड़ी-फड़ी वालों को भी करीब दस हजार रुपये तक का लोन बिना गारंटी के मिलेगा।
10. पशुपालकों व मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे ताकि वह लोन ले सकें।
More Stories
’संसद की बुनियाद हिला डालेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के जरीये दी धमकी
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन ने बदल दिया पूरा परिवेश, अमित शाह ने बताया पूरा सीन
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
द्वारका उपनगरी में लगा कूड़े का अंबार, लोग झेल रहे परेशानी
हरियाणा का नाम एक फिर हुआ रोशन, करनाल के छात्र चुने गए NASA में सिटीजन साइंटिस्ट
बड़ा सवालः वसुंधरा, शिवराज और रमन नहीं तो कौन संभालेगा तीन राज्यों में बीजेपी की बागडोर ?