
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हरियाणा में कोरोना संकट के बीच अब सरकार ने आम जनता को राहत देने की पूरी तैयारी कर ली है। जिसके चलते शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा आज कार्यक्रम के दौरान कई बड़े ऐलान किये। ये सभी आम लोगों से जुड़ी हुई घोषणाएं है जिससे आम जनता को इसका सीधा फायदा होगा। हालांकि विपक्ष ने सरकार इन घोषणाओं पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार आम आदमी को मदद की बजाये ऋण के जाल में फंसा रही है जबकि इस समय उसे ऋण की नही नगद पैसे की जरूरत है।
सरकार द्वारा की गई घोषणाएं इस प्रकार हैः-
1. ठेके पर जमीन लेने वाले काश्तकारों को लोन और क्रेडिट कार्ड देने की तैयारी
2. कच्चे कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया पॉलिसी का लाभ
3. निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की नौकरी जाने पर कौशल विकास कार्यक्रम
4. हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के तहत अगले ढाई साल में सभी के लिए मकान
5. प्रदेश में एक हजार नए फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) बनाए जाएंगे।
6. दूध से बने उत्पादों की प्रोसेसिंग के लिए पशुपालन विभाग सस्ते ऋण दिलाएगा।
7. मंडियों में फसलों को सुखाने के लिए क्रॉप ड्रायर लगाए जाएंगे।
8. मजदूरों के लिए रेंटल हाउसिंग स्कीम चलाई जाएगी, जिसमें मजदूरों को सस्ते किराये पर मकान मिलेंगे।
9. रेहड़ी-फड़ी वालों को भी करीब दस हजार रुपये तक का लोन बिना गारंटी के मिलेगा।
10. पशुपालकों व मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे ताकि वह लोन ले सकें।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान