
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहन गार्डन पुलिस ने एक नशाखोर को पकड़ा है जो अपने नशे की लत को पूरी करने के लिए महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस टीम ने महिलाओं की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनगार्डन में एक महिला के गहने लूटने वाले आरोपी गगन भारती पब्लिक स्कूल के पास आ रहे है। जिस पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि हालांकि महिला ने इसकी कोई शिकायत दर्ज नही कराई है लेकिन उसने आरोपी को पहचान जरूर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र नत्थुलाल कैलाश नगर कालोनी पलवल हरियाणा के रूप में की है। आरोपी का रवि नाम का एक साथी और बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कम पढ़ा लिखा है। लेकिन कई राज्यों में महिलाओं को सम्मोहित कर उनके गहने लूट चुका है। आरोपी नशे का आदि है और अपनी नशे की लत को पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के न्यायायिक रिमांड पर लिया है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके।
More Stories
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद
4 साल में यमुना को साफ करने की तैयारी क्या पूरा कर पाएगी भाजपा चुनावी वादा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला
लंबा रहा अंग्रेजी का प्रश्नपत्र, सरल प्रश्नों से खिले छात्रों के चेहरे