
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोहन गार्डन पुलिस ने एक नशाखोर को पकड़ा है जो अपने नशे की लत को पूरी करने के लिए महिलाओं को सम्मोहित कर गहने लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस टीम ने महिलाओं की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनगार्डन में एक महिला के गहने लूटने वाले आरोपी गगन भारती पब्लिक स्कूल के पास आ रहे है। जिस पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि हालांकि महिला ने इसकी कोई शिकायत दर्ज नही कराई है लेकिन उसने आरोपी को पहचान जरूर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र नत्थुलाल कैलाश नगर कालोनी पलवल हरियाणा के रूप में की है। आरोपी का रवि नाम का एक साथी और बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कम पढ़ा लिखा है। लेकिन कई राज्यों में महिलाओं को सम्मोहित कर उनके गहने लूट चुका है। आरोपी नशे का आदि है और अपनी नशे की लत को पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के न्यायायिक रिमांड पर लिया है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके।
More Stories
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत,दी है
एक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अचानक पहुंचीं शालीमार बाग के स्कूल, अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व खुरई से वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने लोकायुक्त में की शिकायत दर्ज
पंचायत संघ ने बजट सुझाव पर दिल्ली देहात गांवों के मुद्दे तय किए: पंचायत संघ प्रमुख