नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नया पाकिस्तानश् बनाने का दावा कर सत्ता पाने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान के राज में पड़ोसी देश का बुरा हाल है। महंगाई से कोहराम मचा है। सब्जियों और दालों सहित अंडे की कीमत में भी आग लगी है। एक अंडे की कीमत 30 रुपये, एक किलो चीनी 104 रुपये, एक किलो गेहूं 60 रुपये और अदरक एक हजार रुपये किलो बिक रहा है।
पीएम इमरान ने कुछ दिनों पहले चीनी के दाम कम करने का दावा किया था, लेकिन असल में पाकिस्तान में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार श्द डॉनश् के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड में बढ़ती मांग के कारण अंडे के दाम 350 पाकिस्तानी रुपये प्रति दर्जन (करीब 160 भारतीय रुपये) तक पहुंच गए हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान की 25 फीसदी से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीचे है। ये आबादी अपने खाने में बड़े पैमाने पर अंडों का इस्तेमाल करती है। पिछले दिसंबर में ही देश में हालात बेहद खराब होने लगे थे। जब गेहूं की कीमत 2000 रुपये प्रति 40 किलोग्राम तक पहुंच गई थी। लेकिन अक्तूबर 2020 में यह रिकॉर्ड टूट गया। अब यहां 2400 रुपये प्रति 40 किलोग्राम (60 रुपये किलो) गेहूं बिक रहा है। पहले पाकिस्तान विश्वभर को प्याज का निर्यात करता था। लेकिन अब उसे अपने प्याज की कीमतों को कम करने के लिए इसका आयात करना पड़ रहा है। जनता के लिए आटे और चीनी के दाम को कम करने के लिए इमरान खान की सरकार और अधिकारी बैठकें कर रहे हैं।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा जारी अप्रैल के इंफ्लेशन मॉनिटर में कहा गया था कि, श्पाकिस्तान ने न केवल विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में, बल्कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भी उच्चतम मुद्रास्फीति देखी है।श् पाकिस्तान के निवासियों के लिए वित्त वर्ष 2020 सबसे खराब साल था। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई देखी, जिसने नीति निर्माताओं को ब्याज दर बढ़ाने के लिए मजबूर किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा