नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम कृषि के क्षेत्र में सभी खाइयों को पाट देंगे, इससे किसानों को फायदा होगा और सुनिश्चित होगा कि उन्हें सही कीमत मिले। यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमने देखा कि खेती-किसानी से संबंधित कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
तोमर ने कहा, मैं बैंकों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, क्योंकि महामारी के दौरान वह किसान क्रेडिट कार्ड कवर के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक किसानों को लाए और पिछले आठ महीनों में किसानों के एक लाख करोड़ रुपये दिए। कृषि क्षेत्र और किसानों की बेहतरी के लिए हमने कुछ सुधार किए हैं और भविष्य में भी और सुधार लाएंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को बताया कि 25 दिसंबर को एक वर्चुअल समारोह में 9 करोड़ किसानों को उनके खाते में 18000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। तोमर ने बताया कि कल शाम तक, 2 करोड़ किसानों ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
More Stories
गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ा भारी, खाते से उड़े 3.97 लाख रुपये
सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से किया नामांकन, कहा- पिछले पांच सालों में…
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन