
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव ने आयुर्वेद और योग के महत्त्व पर बल देने वाली एक योजना आयुर्रक्षा का शुभारंभ करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, की एक संयुक्त पहल के तहत अब दिल्ली पुलिस के कोरोना वारियर्स का आयुर्रक्षा से सुरक्षा करेगा। उन्होने ’कोरोना से जंग-दिल्ली पुलिस के संग,’इस पहल का आज सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए पुलिस मुख्यालय, जय सिंह रोड दिल्ली की लॉबी में विमोचन किया। इसके तहत आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले पोस्ट ग्रेजुएट अनुसंधान और शिक्षण संस्थान ने दिल्ली पुलिस विभाग के सहयोग से दिल्ली पुलिस कर्मियों जिसमें फ्रंट लाइन कोविड-19 के योद्धाओं के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आयुर्वेदिक तरीके को अपनाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। इस प्रस्ताव को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। यह 15 जिलों में दिल्ली पुलिस के लगभग 80,000 कर्मियों के लिए होगा। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने अनुसंधान संस्थान के निदेशक के तहत 3 मुख्य समन्वयक चयनित किए हैं। एआईआईए ने 15 नोडल अधिकारियों को चयनित किया गया है जो दिल्ली पुलिस के 15 नोडल अधिकारियों के साथ काम करेंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए, पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के खिलाफ लड़ाई में, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुर्वेद और योग के महत्त्व व इम्यूनिट बूस्टर का उपयोग करने पर जोर दिया है। उन्होंने आगे कहा पुलिस कर्मियों की देखभाल के लिए एक खंडित बल में उनकी जिम्मेदारी है, जो अपने व्यक्तिगत आराम और सुरक्षा की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। लगभग 50 पुलिस कर्मी इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं क्योंकि उनके कर्तव्यों के लिए आम जगहों पर उनकी उपस्थिति की आवश्यकता होती है, जिसमें अस्पताल, नियंत्रण क्षेत्र और क्वारांटाइन केंद्र जैसे संवेदनशील स्थान शामिल हैं। पुलिस जोखिम में हैं क्योंकि उन्हें मामलों की जांच करनी पड़ती है और बचाव कार्यों, आदि के लिए भी मौजूद रहना पड़ता हैं।
उन्होंने इस अनूठी पहल के लिए आयुष मंत्रालय और विशेष रूप से इस योजना की सचिव डॉ तनुजा, का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने पुलिसकर्मियों यानी कोरोना योद्धाओं के लिए इस घातक वायरस से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सहायता की। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस कार्मिकों को इम्यून बूस्टर किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
More Stories
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम ने मनाया होली का मिलन समारोह
फिट इंडिया कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन