
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ में जिस विकास के नाम पर लोगों से वोट मांग कर नेता विधायक व मंत्री बनते है आज वही विकास जनता के गले की फांस बना हुआ है। नजफगढ़ में पिछले काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। हर बार बरसात से पहले सभी इस समस्या के दूर करने के बड़े-बड़े दावे किये जाते है लेकिन जैसे ही बरसात शुरू होती है वैसे ही सड़कों पर फिर से पानी भर जाता है और नेताओं व अधिकारियों के दावे भी पानी में बह जाते है। इस समस्या पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सड़कों पर जलभराव बरसात के कारण नही बल्कि विभागों में फैले भ्रष्टाचार के कारण हो रहा है। जिसपर न तो अधिकारी कुछ बोल रहे है और न ही नेता व मंत्री कोई जवाब दे रहे है।
नजफगढ़ में हर बरसात के साथ बार-बार हो रहे जलभराव पर आम आदमी अब मुखर हो रहा है। जनता अधिकारियों व नेताओं से जवाब मांग रही है लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नही है। इस संबंध में नजफगढ़ बाजार के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंघल का कहना है कि हर बड़ी व छोटी सभाओं व समारोह में नेता विकास पर टिप्पणी करना नही भूलते। वो ये जरूर भूल जाते है कि वह राजनीतिक सभा में है या फिर किसी समारोह में है। लेकिन जब भी कोई समस्या सामने आती है तो नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करते है। उस समय उनकी जिम्मेदारी व उनका कराया विकास गायब हो जाता है। इस बार भी बरसात से पहले पीडब्ल्यूडी अधिकारियों व मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ की कायापल्ट करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च करने का दावा किया था और ये भी कहा था कि नजफगढ़ में इस बार कहीें भी जलभराव नही होगा लेकिन जैसे ही बरसाम हुई उनके दावे हवा हो गये और नजफगढ़ में सड़के फिर से तालाब बन गई। वहीं लोगों की माने तो अधिकारी व नेताओं का गठजोड़ विकास के लिए नही बल्कि सरकारी पैसा डकारने के लिए होता है और जब एक पक्ष को पैसा नही मिलता तो फिर इनका विवाद भी सामने आ जाता है। नजफगढ़ में जलभराव का सबसे बड़ा कारण बरसात नही बल्कि नेताओं व विभागों में फैला भ्रष्टाचार है। जिसके चलते काम की सिर्फ खानापूर्ति ही होती है जबकि समस्या ज्यों की त्यों ही रहती है। जबकि नजफगढ़ फिरनी व बहादुरगढ़ रोड़ पर सड़के व नालों के निर्माण में करोड़ों रूपये खर्च किये गये है फिर भी जलभराव की समस्या ज्यांे की त्यों बनी हुई है।
नजफगढ़ में झाड़ौदा स्टैंड, डांसा स्टैंड, सोमबाजार, गुरूग्राम रोड़, काली प्याउ से लेकर सीआपीएफ के बहादुरगढ़ रोड़, के साथ-साथ गोपालनगर, सुरखपुर रोड़ प्रेमनगर, पपरावट रोड़ धर्मपुरा, छावला स्टैंड व नांगलोंई रोड़ पर करीब दो से तीन फुट पानी भर जाता है। लोग बरसात के गंदे पानी में से निकलने को मजबूर है, गाड़िया व दुपहिया वाहन पानी में फंसकर बंद हो रहे है। कालोनियों में लोगों के घरों में पानी भर रहा है लेकिन प्रशासन कुछ करने को तैयार नही है। इस संबंध में एसडीएम नजफगढ़ सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि जलभराव की समस्या तो है और इस समस्या निपटने के लिए काम भी हुआ है लेकिन अभी भी कुछ ऐसी समस्याऐं है जो हल नही हो पाई है। जल्द ही सब ठीक हो जायेगा। हालांकि अब बरसात में इतना जलभराव नही होता है जितना कुछ समय पहले होता था। अधिकारी इस समस्या को हल करने में लगे है। वहीं मंत्री कैलाश गहलोत से फोन पर संपर्क नही हो पाया जिसकारण हम उनका मत नही बता पा रहे हैं।
More Stories
भारत के नये संसद भवन की तारीफ कर चीन ने सबकों चौंकाया
5यूएस में राहुल के भाषण के बीच लगे भारत विरोधी नारे, लोगों ने भारत जोड़ों के नारे लगा दिया जवाब
विदेशी धरती से राहुल ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला,
नाटो को लेकर चीन ने जापान को दी धमकी, नाटो समिट से दूर रहने को कहा
गर्लफ्रैंड की नशे की लत पूरी करने के लिए बना वाहन चोर
महापौर ने किया निगम विद्यालयों का निरिक्षण दौरा