नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली अध्यापक परिषद एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जनसंख्या दिवस विषय पर दिल्ली प्रांत के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में विद्यार्थियों को नकारात्मकता से निकाल कर कुछ सकारात्मक प्रयास करवाना था। यह प्रतियोगिता दो श्रेणी में रखी गयी जिसमें 2,500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से नई शिक्षा नीति पर आधारित रखी गयी। इसमें प्रतिभागियों ने तकनीक के माध्यम से ऑनलाइन अपने पोस्टरों को सम्मिलित करवाया।प्रतियोगिता के लिए आवेदकों को 10 अगस्त तक का समय दिया गया एवं 11 अगस्त को जूम प्लेटफार्म के माध्यम से फेसबुक लाइव पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें लगभग 3000 शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र जुड़े।इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, जो कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन है, के महासचिव डॉ. पीयूष जैन ने इस आयोजन के लिए दिल्ली अध्यापक परिषद को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि परिषद राष्ट्र हित, छात्र हित में कार्य करने वाला शिक्षक संगठन है इसके साथ कार्यक्रम साझा करना बहुत रोमांचकारी रहा आगे भी हम परिषद के साथ मिलकर इस तरह छात्रों के कार्यक्रम करना चाहेंगे। सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दी।
दिल्ली अध्यापक परिषद के संरक्षक जय भगवान गोयल ने मुख्य वक्ता के रूप में जनसंख्या के कारण और सीमित साधनों का हवाला देते हुए कहा कि इसके कुप्रभावों से सभी को जागरूक करने के लिए यह सराहनीय कदम है।बच्चों की रचनात्मक सोच की उन्होंने प्रशंसा की। कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फाइन आर्ट के प्रवक्ता भरत जैन और श्रीमती परणा आचार्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई और बच्चों को पोस्टर की बारीकियों के बारे में बताया। परिषद के महामंत्री राजेन्द्र गोयल ने प्रमुख पोस्टरों की पीपीटी दिखाई। सभी के उत्साह की प्रशंसा करते हुए ऑनलाइन भेजते समय किन बारीकियों का बच्चों को ध्यान रखना चाहिए यह बताया और परिणामों की घोषणा की। परिषद के संयुक्त मंत्री और प्रतियोगिता के संयोजक डॉ शरद शर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और परिषद द्वारा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देने एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार विजेताओं को स्थिति सामान्य हो जाने के उपरांत आगामी कार्यक्रम में सम्मानित करने को कहा। दिल्ली अध्यापक परिषद के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने पेफी के महासचिव डॉ पीयूष जैन, जयभगवान गोयल सहित सभी कार्यकर्ताओं, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद किया और आगे भी इसी प्रकार सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ सुदेश शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, अंजू सोनी, सरोज शर्मा,राजेश पालीवाल, धर्मवीर शर्मा सहित परिषद के चारों निकायों के प्रमुख दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील
कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शाह के बयान पर किया पलटवार
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा