नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला के नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक बार फिर एक अच्छा काम करके लोगों की प्रशंसा बटोरी है। इस बार नजफगढ़ पुलिस के एएसआई चंदा सिंह व सिपाही रमेश ने एक 4 साल के मासूम को खोजकर उसके परिजनों से मिलाने का कार्य किया है। पुलिस के अनुसार मासूम दादी के साथ बाहर आया था और खेलता हुआ गुम हो गया था।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 4 दिसंबर को पुलिस को एक मासूम के गुम होने की सूचना मिली थी जिसपर एसएचओं सुनील कुमार मित्तल ने एएसआई चंदा सिंह व सिपाही रमेश को बच्चें को ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद एएसआई चंदा सिंह ने बच्चे के परिजनों से बच्चे की जानकारी ली और पूरे क्षेत्र में अनाउंसमैंट कराई तथा सोशल मीडिया पर भी बच्चे की फोटो डाली और पुलिस की इस कोशिश का अच्छा नतीजा निकला और बच्चे का पता चल गया। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर सकुशल बच्चे की दादी बिलटी खातून पत्नी मोहम्मद अफजल निवासी अर्जुन पार्क नजदीक बिलाल मस्जिद नजफगढ़ को सौंप दिया। बच्चे के मिलने से परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई और उन्होने पुलिस के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन