
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला के नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक बार फिर एक अच्छा काम करके लोगों की प्रशंसा बटोरी है। इस बार नजफगढ़ पुलिस के एएसआई चंदा सिंह व सिपाही रमेश ने एक 4 साल के मासूम को खोजकर उसके परिजनों से मिलाने का कार्य किया है। पुलिस के अनुसार मासूम दादी के साथ बाहर आया था और खेलता हुआ गुम हो गया था।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 4 दिसंबर को पुलिस को एक मासूम के गुम होने की सूचना मिली थी जिसपर एसएचओं सुनील कुमार मित्तल ने एएसआई चंदा सिंह व सिपाही रमेश को बच्चें को ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद एएसआई चंदा सिंह ने बच्चे के परिजनों से बच्चे की जानकारी ली और पूरे क्षेत्र में अनाउंसमैंट कराई तथा सोशल मीडिया पर भी बच्चे की फोटो डाली और पुलिस की इस कोशिश का अच्छा नतीजा निकला और बच्चे का पता चल गया। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर सकुशल बच्चे की दादी बिलटी खातून पत्नी मोहम्मद अफजल निवासी अर्जुन पार्क नजदीक बिलाल मस्जिद नजफगढ़ को सौंप दिया। बच्चे के मिलने से परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई और उन्होने पुलिस के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
More Stories
नीरज बवानिया गैंग ने आप विधायक से मांगी रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी
नेपाल बार्डर पर चीन ने लगाई कंटीलें तारों की बाड़
शिव सेना में बगावत से बदल सकता है महाराष्ट्र की सत्ता का गणित
भारत, अमेरिका, इस्राइल और यूएई ने बनाया ताकतवर समूह, चीन की चिंता बढ़ी
मानवता व शांति के लिए आरजेएस-टीजेएपीएस का योग पर होगा आजादी की अमृत गाथा का वेबिनार
इस्लामिक देश हुआ गाय के गोबर की खाद का कायल, दिया बड़ा आर्डर