
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला के नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक बार फिर एक अच्छा काम करके लोगों की प्रशंसा बटोरी है। इस बार नजफगढ़ पुलिस के एएसआई चंदा सिंह व सिपाही रमेश ने एक 4 साल के मासूम को खोजकर उसके परिजनों से मिलाने का कार्य किया है। पुलिस के अनुसार मासूम दादी के साथ बाहर आया था और खेलता हुआ गुम हो गया था।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 4 दिसंबर को पुलिस को एक मासूम के गुम होने की सूचना मिली थी जिसपर एसएचओं सुनील कुमार मित्तल ने एएसआई चंदा सिंह व सिपाही रमेश को बच्चें को ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद एएसआई चंदा सिंह ने बच्चे के परिजनों से बच्चे की जानकारी ली और पूरे क्षेत्र में अनाउंसमैंट कराई तथा सोशल मीडिया पर भी बच्चे की फोटो डाली और पुलिस की इस कोशिश का अच्छा नतीजा निकला और बच्चे का पता चल गया। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर सकुशल बच्चे की दादी बिलटी खातून पत्नी मोहम्मद अफजल निवासी अर्जुन पार्क नजदीक बिलाल मस्जिद नजफगढ़ को सौंप दिया। बच्चे के मिलने से परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई और उन्होने पुलिस के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
More Stories
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..