नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से MY भारत साउथ-वेस्ट दिल्ली ने भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “Sardar@150 यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा क्लबों, स्कूली विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय ने भाग लेकर एकता, भाईचारे और राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश की।

द्वारका से शुरू हुआ एकता का सफर
यूनिटी मार्च की शुरुआत ICMR, सेक्टर-8 द्वारका से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत तुलसी पौधा रोपण के साथ हुई, जिसे बिजवासन के विधायक कैलाश गहलोत ने स्वयं पूरा किया। इसके बाद साहित्य कला परिषद के कलाकारों ने ऊर्जामयी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों में नया उत्साह जगाया।
दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि का क्षण
सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया। इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे—
कुलदीप सोलंकी, विधायक पालम
कैलाश गहलोत, विधायक बिजवासन
हर्षित सैनी, IAS, SDM द्वारका
रविंदर सोलंकी, जिला अध्यक्ष
निगम पार्षद— सीमा पंडित, सुनीता रामनिवास पहलवान, जयवीर राणा, इंदरजीत सेहरावत
डॉ. अज़ीम अंसारी, डी.डी., मेरा युवा भारत—उत्तर दिल्ली
MY भारत टीम ने सभी माननीय अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया।

युवाओं को राष्ट्रसेवा का संदेश
मुख्य संबोधन में कैलाश गहलोत ने युवाओं से कहा कि देश की आत्मा उसकी युवा पीढ़ी है। उन्होंने युवाओं को समाजिक दायित्व निभाने, नशा-मुक्त जीवन अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प और नशा मुक्त भारत प्रतिज्ञा भी ली।
एकता के समर्थन में सिग्नेचर ड्राइव
यूनिटी मार्च से पूर्व सिग्नेचर कैंपेन का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और सामाजिक भाईचारे के लिए समर्थन जताया। उसके बाद मार्च को हरी झंडी दिखाकर आगे बढ़ाया गया। साहित्य कला परिषद के संगीत दल ने पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीतों से प्रतिभागियों में उत्साह भर दिया।

साधनगर में हुआ भव्य स्वागत
मार्च का समापन अग्रसेन चौक, साधनगर में हुआ, जहां प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साहित्य कला परिषद द्वारा शानदार कला-प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
राष्ट्रगान और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
युवाओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को बनाया विशेष
यह आयोजन न केवल सरदार पटेल की ऐतिहासिक विरासत को नमन था, बल्कि युवा शक्ति की एकता, जागरूकता और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के संदेश को भी मजबूती से व्यक्त करता है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश