
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अगर आप धरती के अलावा चांद पर जमीन खरीदने के इच्छुक हैं तो अपना मन बना लीजिए। हालांकि, सन 1967 ई में एक कानून बनाया गया था, जिसके तरह चांद पर जमीन खरीदना और बेचना गैरकानूनी है। इस पर भारत समेत कुल 104 देशों ने सहमित जताई थी। लेकिन फिर भी कुछ अमीर लोगों ने तो चांद पर जमीन खरीद भी ली है। वहीं अगर आपके मन में भी चांद पर जमीन खरीदने की इच्छा है तो एक बार कश्मीर के मूनलैंड जरूर होकर आना चाहिए क्योंकि यहां की सैर करना चांद पर जाने से कम नहीं माना जाता है।
दरअसल, जिस मूनलैंड के बारे में हम आपको बता रहे हैं ये कहीं और नहीं बल्कि भारत में ही है। यहां हर साल काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं, और यहां का नजारा देखकर वो हैरान रह जाते हैं। मूनलैंड कश्मीर में स्थित है, जो कि लेह से 127 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह का नाम लामायुरू गांव है, और यहां काफी संख्या में लोग घूमने आते हैं। लेकिन यहां सिर्फ घूमने का ही मजा आप नहीं उठा सकते, बल्कि यहां की एक अलग खासियत है जो लोगों को यहां खींचती है। यहां लोग मूनलैंड के दीदार करने के लिए आते हैं। वहीं, हिंदी में इसे चांद की जमीन कहा जाता है। लामायुरू गांव 3510 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। आपने कई बार ये सुना होगा कि चांद की जमीन बिल्कुल अलग है। ठीक ऐसा ही यहां भी है, जिसकी वजह से इस जगह को मूनलैंड कहा जाता है। इस गांव में सैलनियों की संख्या हर साल ही बढ़ती है और वो भी सिर्फ इस मूनलैंड को देखने के लिए।
वहीं, अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप पूर्णिमा की रात को यहां जा सकते हैं, क्योंकि चांद की रोशनी पूर्णिमा की रात को इस धरती पर पड़ती है, जिसके कारण ये मिट्टी चांद जैसी चमकती है और देखने पर ये बिल्कलु चांद की जमीन की तरह दिखती है। इसके अलावा इस लामायुरू गांव में एक मठ भी है, जो आर्कषण का केंद्र है। इसे भी देखने यहां लोग पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस जगह पर पहले एक झील थी, लेकिन फिर बाद में ये सूख गई। लेकिन यहां कि खासियत ये है कि ये झील तो सूख गई, लेकिन यहां की मिट्टी जो कि पीली और सफेद रंग की दिखती है। साथ ही ये मिट्टी बिल्कुल चांद की जमीन की तरह दिखती है, जिसे देखने के लिए यहां लोग दूर-दराज से पहुंचते हैं। वैसे तो इस जगह को दिन में भी देखने का अलग मजा है, लेकिन इस जगह को देखने का रात में ज्यादा आनंद आप ले सकते हैं।
More Stories
दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराए मे संभाषण शिविर का सखि! ‘संस्कृतं वद’ के संकल्प से समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बढ़ता हैं कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव सोच से आगे बढ़े युवां : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण
एमसीडी बजट में आप के मुखिया व मेयर गांवों के लिए रियायतें दें: पंचायत संघ
भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा
आईओआरडी के सहयोग 20 दिवसीय आरजेएस पीबीएचस दुर्लभ रोग जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ.