नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पैसे कमाने के लिए काम-धंधे के लिए नाईजिरिया से दिल्ली आने वाले विदेशियों मेंकुछ इस तरह के लोग भी होते है जो दिल्ली आ तो जाते है लेकिन फिर जाने का नाम नही लेते और यहां अवैध धंघों व नशे के कारोबार में बराबर अपनी भागीदारी निभाते है। जिसे देखते हुए द्वारका पुलिस ने विदेशियों के कागजातों की जांच करने का अभियान छेड़ा हुआ है। इसी के तहत 22 दिसंबर को भी मोहन गार्डन पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे 3 नाइजिरियन नागरिकों को वीजो नियमों के उल्लंघन में पकड़कर वापिस उनके देश भेज दिया है।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन में काफी संख्या में नाइजिरियन रहते है। हालांकि ये लोग नाइजिरिया से यहां काम धंधे के लिए आये हुए है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग भी आये हुए है जो यहां आकर नशे का कारोबार करते है और साइबर धोखाधड़ी में भी लिप्त है। पुलिस ने ऐसे विदेशियों के खिलाफ अभियान चला रखा है जो बिना वैध वीजा के दिल्ली में रह रहे है। 22 दिसंबर को भी हवलदार जितेन्द्र व महिला सिपाही राधा जब मोहनगार्डन में गश्त कर रहे थे तो उन्हे तीन नाइजिरियन संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले जब टीम ने उनसे उनका पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा तो वह कागजात नही दिखा पाये इस पर पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला की वह मोहन गार्डन में अवैध तरीके से रह रहे है। उनका वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है और पासपोर्ट पर नकली वीजा स्टीकर लगा कर रह रहे है। पुलिस ने आरोपी क्रिस्टोफर आसिनाका पुत्र ओपारा, जोन पाल पुत्र ओकाफर व सिंथिया उलुंमा पुत्री लेलोगू को वीजा नियमों के उल्लंधन व देश में अवैध तरीके से रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को एफआरआरओ के सहयोग से वापिस नाइजिरिया भेज दिया।
More Stories
Minister Neena Tangri Praises Efforts To Promote Traditional Ayurveda Medicine
कुमारी शैलजा और अभिषेक सिंघवी को हाईकमान से ’इनाम’, सीडब्ल्यूसी में एंट्री
शिवसेना संकट पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी डाले हथियार
छिन सकती है अरविंद केजरीवाल की कुर्सी, भाजपा सदस्य ने दिया प्रस्ताव
द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में मिली लड़की की लाश, हत्या का शक
भ्रष्टाचार के खिलाफ उपराज्यपाल का एक्शन, दिल्ली सरकार के तीन अधिकारियों को किया निलंबित