नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सेवा एनजीओ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में स्थानीय ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी सहयोग किया गया है। सड़क सुरक्षा अभियान 13 दिसंबर 2020 को शुरू किया गया और 25 दिसंबर 2020 तक चलाया जायेगा। 22 दिसंबर को बहादुरगढ़ स्टैंड, मेन बाजार नजफगढ़ व नगली डेरी में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर करीब 500 लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
जानकारी देते हुए सेवा संस्था की अध्यक्षा ललिता मल्हान ने बताया कि उनकी संस्था 2007 से समय-समय जन जागरण अभियान व अन्य सामाजिक सेवाएं लोगों को प्रदान करती आ रही हैं, आगे श्रीमती मल्हान ने बताया की 80ः दुर्घटनाएं लोगों की लापरवाही से ही होती हैं, अगर लोग जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी। संस्था के प्रोजेक्ट हेड मनोज सिंह ने बताया कि उनकी संस्था ने दिचाऊ कलां व कैर क्लस्टर डिपो में भी ड्राइवरों, कंडक्टरों व मार्शलों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। दिचाऊ कलां डिपो मैनेजर सुमन कुमार, विजय कुमार टीम के साथ व कैर डिपो के डीजीएम मुनेश रंगा, डिपो मैनेजर, अरुण कुमार, उमेश कुमार व अन्य अधिकारी भी शामिल रहे कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर संस्था के जर्नल सेक्रेटरी सतीश डागर ने सभी वॉलिंटियरो को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति अवगत कराया। संस्था के कार्यकारी प्रबंधक जयपाल सिंह मांडौठी ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक रहने व सामाजिक दूरी बनाए रखने का सन्देश दिया। नजफगढ़ ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुनील कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर गजेंदर, जाफरपुर थाने से सब इंस्पेक्टर राहुल, नजफगढ़ आउटर सर्कल के कांस्टेबल संजय कुमार व कांस्टेबल सुनीता व अन्य अधिकारियो ने भी जनता को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ओवरस्पीड में गाड़ी न चलाये, शराब पीकर वाहन न चलाये, सीट बल्ट का प्रयोग करे, रेड लाइट जम्प न करे, जेबरा क्रासिंग का प्रयोग करे इत्यादि। कार्यक्रम में कोविद-19 के नियमो की भी पालन किया गया । कोरोना जागरूकता अभियान के तहत विजय कुमार व उनकी टीम ने भी सड़क सुरक्षा अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम में सेवा एनजीओ के वॉलिंटियर्स राजरानी, कविता, संगीता कुमारी, श्वेता, धीरज, अंजू, सुषमा, सुमन नीलम, सुनीता व अन्य वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।
More Stories
‘कांग्रेस का वोट बैंक मत बनो…’, मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत; कई घायल
बिग बॉस के अंगने में ‘गधे’ का क्या काम है! क्या कंटेस्टेंट्स के साथ होगी जानवरों की एंट्री?
पहले बयानबाजी…अब बढ़ा रहे हैं दोस्ती का हाथ, आखिर क्यों बदल रहा है मुइज्जू का रुख?
मंगलवार के दिन कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए क्या कहते है आपके सितारे
त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, सेब को पछाड़कर और ‘लाल’ हुआ टमाटर