मानसी शर्मा /- बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में बिजी लग रही है। इस बीच कांग्रेस ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवार की सूची जारी की है। बता दें कि मिजोरम में 7 नवबंर को मतदान किया जाएगा और 3 दिसबंर को मतगणना की जाएगा।
कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट
दरअसल कांग्रेस ने मिजोरम की पहली सूची जारी की है। जिसमें 39 नेताओं के नाम शामिल है। हालांकि पार्टी ने केवल लुंगलेई साउथ सीट से ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है उसके अनुसार, ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर के उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में मिजोरम का नाम शामिल है। राज्य में सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवबंर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। मिजोरम की वर्तमान सरकार का 17 नवबंर को खत्म होगा। पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।
कांग्रेस और बीजेपी की इस बीर दिखेगी कड़ी टक्कर
इससे पहले कांग्रेस ने तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की उम्मीदवार की लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144 उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ में 30 और तलंगाना में 50 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जिसमें से मध्य प्रदेश से कांग्रेस ने शिवराज सिंह के खिलाफ विक्रम मस्तान को सीट दी है। मध्य प्रदेश के वीआईपी सीट माने जाने वाले छिंदवाड़ा से पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने इस हाई प्रोफाइल सीट से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी