
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/विक्की झा– KGF Chapter 2 अहम भूमिका निभाने वाले यश और संजय दत्त के फैंस के लिए आई खुश खबर, इतने दिनों से सभी फैंस और फिल्मी जगत में अपनी रुचि रखने वाले दर्शक KGF Chapter 1 के रिलीज के बाद से ही KGF Chapter 2 के लिए लोग काफी उत्सुक दिखाई दे रहे थे।
3 मार्च की सुबह लगभग 10 बजे के करीब KGF Chapter 2 के फिल्म मेकर्स फिल्म्स ने इसे इस फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणा की हैं, इस घोषणा के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें ट्रेलर और पिक्चर दोनों की ही रिलीज डेट स्पष्ट रूप से लिखी गई है, यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हालांकि फिल्म मेकर्स ने दूसरे पार्ट का भी ऐलान पहली फिल्म के अंतिम सीन (Climax) के साथ ही कर दिया था, फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद तो लोगों में भी दूसरे पाठ को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया था। फिर भी लॉकडाउन और कोरोना काल के कारण मूवी मेकिंग में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कलाकारों को काफी तकलीफ हो रही थी।
अब जब माहौल थोड़ा पहले से बेहतर हो रहा है, तो आपकी मनचाही फिल्म के मेकर्स Hombale Films भी 14 अप्रैल को KGF Chapter 2 को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की घोषणा कर दी है। KGF Chapter 2 में यश और संजय दत्त के साथ रवीना टंडन, प्रकाश राज और श्रीनिधि शेट्टी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
हाल ही ,में PMO ऑफिस से भी KGF Chapter 2 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से खूब सारी तरक्की के लिए दुआएं भी मिली थी। इससे पहले मेकर्स ने 23 फरवरी को अपने टि्वटर अकाउंट से जल्द ही फिल्म का ट्रेलर, गाना या कुछ अजब सा surprise आने की बात अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की थी और अब सारे इंतजारओं का पल खत्म करते हुए अभी कुछ ही देर पहले इस फिल्म में उस सरप्राइस को सच कर के दिखा दिया ।
More Stories
नजफगढ़ में जल्द लगेगी राजा नाहर सिंह की प्रतिमा
द्वारका में AATS की तीसरी बड़ी सफलता, दो शातिर ऑटो चोर गिरफ्तार
द्वारका में नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, गांजा बेचते युवक को किया गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में बड़ी पुलिस कामयाबी, कुख्यात चोर मुंचुन झा गिरफ्तार
नजफगढ़ में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस
मज़दूर योजनाओं का लाभ उठाएं: गीता सोनी