मानसी शर्मा /- तेलंगाना के महबुबाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केसीआर पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग KCR सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं। कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं। लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और KCR बराबर के पापी हैं। इसलिए तेलंगाना के लोग एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश नहीं दे सकते, ये बात मैंने तेलंगाना में हर जगह देखी है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए आपका भारी संख्या में आना यह दर्शाता है कि तेलंगाना एक नया इतिहास रचने जा रहा है। मुझे एहसास हो गया है कि तेलंगाना के लोगों ने केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है। कांग्रेस और केसीआर दोनों पापी हैं। वे दोनों तेलंगाना राज्य को बर्बाद कर रहे हैं। तेलंगाना के लोग एक ‘बीमारी’ को हटाकर ‘दूसरी बीमारी’ को प्रवेश की अनुमति नहीं दे सकते।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि KCR को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। लबें समय से KCR इस कोशिश में थे कि किसी तरह BJP से दोस्ती कर लें। जब वो एक बार दिल्ली आए थे, तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही रिक्वेस्ट की थी। लेकिन BJP तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलफ कोई भी काम नहीं कर सकती। जबसे BJP ने KCR को मना किया है, तब से BRS बौखलाई हुई है और मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही।
तेलंगाना की पहचान परंपरा और प्रौद्योगिकी से की जाती है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना की पहचान परंपरा और प्रौद्योगिकी से की जाती है, लेकिन केसीआर ने इसे अंधविश्वास करार दिया है। वह तेलंगाना को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’तेलंगाना को इस फार्महाउस सीएम की जरूरत नहीं है। ये फार्महाउस सीएम 3 दिसंबर को हारेगा


More Stories
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र